तुषार के बर्थडे के लिए तब्‍बू ने खोज निकाला F वर्ड का यह नया मतलब!

तुषार कपूर की बर्थडे पार्टी में तब्‍बू का अंदाज जुदा-जुदा था और उनकी टी-शर्ट पर F वर्ड का मतलब कुछ और लिखा था।

By Pratibha Kumari Edited By: Publish:Tue, 22 Nov 2016 03:05 PM (IST) Updated:Tue, 22 Nov 2016 03:36 PM (IST)
तुषार के बर्थडे के लिए तब्‍बू ने खोज निकाला F वर्ड का यह नया मतलब!

नई दिल्ली (जेएनएन)। बॉलीवुड सितारे अक्सर यह बातें करते दिखते हैं कि उम्र का आंकड़ा उनके लिए एक नंबर मात्र है। इससे ज्यादा कुछ नहीं। हर कोई कहता है कि हम बस हर पल का मजा लेने की कोशिश करते हैं। यह बात कुछ-कुछ सही होती दिखती है।

हाल ही में तुषार कपूर ने अपना 40 वां जन्मदिन मनाया और उनकी पार्टी में सभी मेहमान एक अलग तरह की टी-शर्ट पहने नजर आए। इस मौके पर तब्बू, नीलम, आफताब शिवदसानी सहित बाकी सितारे भी दिखे। तब्बू की टी-शर्ट पर लिखा था, '40 एक नया एफ वर्ड है।' जबकि आफताब का कहना था, 'बिल्कुल भी शांत मत रहो, आज तुषार का जन्मदिन है।'

Photos : करण जौहर ने दिया गिफ्ट्स और कपिल शर्मा नेे दिखा दिया

आपको बता दें कि तुषार इन दिनों अपने बेटे लक्ष्य के साथ जिंदगी का लुत्फ उठा रहे हैं। आईवीएफ तकनीक के जरिए कुछ महीने पहले वो पिता बने हैं और सिंगल होने के बावजूद माता-पिता दोनों की जिम्मेदारियां बखूबी निभा रहे हैं। इस बात से कपूर परिवार भी खासा उत्साहित है। तुषार ने बर्थडे पार्टी की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, 'ये जीवनभर की यादें हैं।'

chat bot
आपका साथी