ऐसी दीवानगी देखी नहीं कहीं!

‘सपने देखोगे तो एक न एक दिन वो जरूर पूरे होंगे’ 20 साल बाद एक ऐसा ही सपना साकार हुआ पूजा का, जब उनको शाहरुख

By SumanEdited By: Publish:Fri, 31 Oct 2014 09:14 AM (IST) Updated:Fri, 31 Oct 2014 09:26 AM (IST)
ऐसी दीवानगी देखी नहीं कहीं!

कानपुर। ‘सपने देखोगे तो एक न एक दिन वो जरूर पूरे होंगे’ 20 साल बाद एक ऐसा ही सपना साकार हुआ पूजा का, जब उनको शाहरुख खान अपने सामने खड़े नज़र आए। शाहरुख की पहली झलक देखने के बाद दो मिनट तक तो वह एकटक उनको निहारती ही रह गईं और जब होश आया तो आई लव यू शाहरुख कहकर जोर-जोर से चिल्लाने लगीं।

पूजा कहती हैं, ‘बचपन से शाहरुख को देखने की तमन्ना थी, जब वह सामने आए तो लगा मानों सपना देख रही हूं, पर असल में मेरा बचपन का सपना सच हो रहा था।’ ये हाल सिर्फ एक पूजा का ही नहीं था, रेव थ्री, रेव मोती और दैनिक जागरण कार्यालय के बाहर घंटों शाहरुख का इंतजार करते सैकड़ों प्रशंसकों था, जो उनके एक दीदार के लिए जैसे दीवाने हुए जा रहे थे।

पूरी हुई ख्वाहिश

आखिर हो भी क्यों नहीं, बॉलीवुड का यह किंग अपनी एक्टिंग और डायलॉग से पिछले लगभग 25 सालों से युवाओं को दीवाना जो बना रहा है। शाहरुख की जबरदस्त फैन पूजा कहती हैं, ‘मैं शाहरुख को जैसे ही देखती हूं, मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। वह हॉट हैं, क्यूट हैं, डैशिंग हैं, स्मार्ट हैं और उनके गालों पर पड़ने वाला डिंपल मेरी जान लेने को तैयार रहता है। जब किसी में इतनी खूबियों के साथ गजब का आकर्षण हो तो पसंद आएगा ही न। मैं डीडीएलजे के समय से उनकी फैन हूं। मेरे कमरे में उनके सैकड़ों फोटोग्राफ लगे हैं। मुझे बस उनके कानपुर आने का इंतजार था। कम से कम आज उनको देखने की ख्वाहिश पूरी हो गई है, फिर मौका मिला तो मिलने की मुराद भी पूरी हो ही जाएगी।’

किस्मत से मिला मौका

किसी के हाथ में शाह रुख खान का पोस्टर था, तो कोई बैनर पर शाहरुख को प्यार भरा संदेश देना चाहता था। किंग खान ने भी अपने प्रशंसकों को निराश नहीं किया उन्होंने दिखा दिया कि आखिर वह अपने प्रशंसकों के दिल के किंग क्यों हैं? अपने प्रशंसकों के कहने पर उन्होंने डांस भी किया और डायलॉग डिलीवर भी। जिस ओर शाहरुख का हाथ उठा, उनके प्रशंसकों ने दिल खोलकर उनका स्वागत किया। ढ़ेर सारे प्रशंसकों में शामिल शाहरुख की एक जबरदस्त प्रशंसक श्वेता अग्रवाल तो अपने ऑफिस और घर में बिना बताए ही लखनऊ से कानपुर पहुंच गईं। वह कहती हैं, ‘मैंने आजतक शाहरुख की कोई मूवी नहीं छोड़ी। इसके लिए कॉलेज और अब ऑफिस से बंक भी मार देती हूं। अब जब शाह रुख को सामने देखने की बात थी तो भला ये मौका कैसे जाने देती। उनको देखने के बाद ऐसा लग रहा है, जैसे बरसों की मुराद पूरी हो गई।’

यादगार बन गया दिन

किदवई नगर निवासी राहुल तो शाहरुख को इतना पसंद करते हैं कि जब भी मुंबई जाते हैं शाहरुख के दीदार के लिए उनके घर के बाहर एकाध घंटा गुजार ही देते हैं। शाहरुख की गाड़ी के पीछे-पीछे रेवमोती से रेवथ्री तक का सफर तय करने वाले राहुल बताते हैं, ‘मैं 4 बार मुंबई गया हूं और उनकी एक झलक की खातिर हर बार उनके घर के बाहर इंतजार किया। शायद किस्मत यही थी कि उन्हें मैं अपने शहर में ही देखूं। मैं इस दिन को हमेशा याद रखूंगा।’

कोई नहीं शाहरुख जैसा

सभी फिल्म अभिनेताओं के प्रशंसक हैं। कुछ उनकी अदाकारी, कुछ नृत्य शैली, तो कुछ उनकी स्मार्टनेस को सराहते हैं। वहीं जब शाहरुख की बात आती है तो ये सारी बातें काफी पीछे चली जाती हैं। उनके प्रशंसक दीपक कहते हैं, ‘शाहरुख के लिए कुछ भी कहना कम है। मैंने उनसे अधिक प्रतिभाशाली हीरो फिल्म इंडस्ट्री में अब तक नहीं देखा है। मैं फिल्म की स्टोरी देखने नहीं, बल्कि शाहरुख के डायलॉग सुनने जाता हूं। वह सिर्फ अपनी मौजूदगी से ही पूरी स्क्रीन को भर देते हैं। उनके मुंह से लाइव डायलॉग सुनकर मेरी तमन्ना पूरी हो गई।’

पढ़ेंः सिद्धार्थ मल्होत्रा पर आया आलिया भट्ट का दिल?

पढ़ेंः आइटम गर्ल बनीं श्रद्धा कपूर!

chat bot
आपका साथी