उत्‍तराखंड इलेक्‍शन: दुकान-बार की वीडियो रिकॉर्डिंग देखेगा आबकारी विभाग

उत्‍तराखंड विधानसभा चुनाव 2017 के दौरान आबकारी विभाग ने शराब की दुकानों और बार में लगे कैमरों की रिकॉर्डिंग की जांच की तैयारी शुरू कर दी है।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Thu, 02 Feb 2017 11:45 AM (IST) Updated:Fri, 03 Feb 2017 07:05 AM (IST)
उत्‍तराखंड इलेक्‍शन: दुकान-बार की वीडियो रिकॉर्डिंग देखेगा आबकारी विभाग
उत्‍तराखंड इलेक्‍शन: दुकान-बार की वीडियो रिकॉर्डिंग देखेगा आबकारी विभाग

देहरादून, [जेएनएन]: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए नियुक्त किए गए सामान्य प्रेक्षक मनीष कुमार गुप्ता से मिले निर्देशों के बाद आबकारी विभाग ने शराब की दुकानों और बार में लगे कैमरों की रिकॉर्डिंग की जांच की तैयारी शुरू कर दी है। रिकॉर्डिंग में देखा जाएगा कि कहीं प्रत्याशी/ दल विशेष को तो शराब की आपूर्ति नहीं की गई। इसके साथ ही चेक पोस्टों पर भी सीसी (क्लोज सर्किट) टीवी कैमरे लगाने की तैयारी की जा रही है।

सामान्य प्रेक्षक ने मंगलवार को आबकारी विभाग के जनपद अधिकारियों की बैठक लेकर व्यवस्थाएं चाक चौबंद बनाने के निर्देश दिए थे। यह बैठक इस लिहाज से भी अहम थी कि कुछ दिन पहले खुद मुख्य निर्वाचन आयुक्त विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर चुके हैं। बैठक में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर देहरादून जिले में शराब तस्करी के खिलाफ चलाए गए अभियान का पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन भी रखा गया।

यह भी पढ़ें: एसेंबली इलेक्शनः बोले बहुगुणा, घोषणाओं का वर्ल्ड रेकॉर्ड बना सकते हैं रावत

बताया गया कि पिछले कुछ समय में जिले में पकड़ी गई तस्करी की शराब प्रदेशभर की कार्रवाई का 33 फीसद (9091.72 लीटर) है। साथ ही बताया गया कि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में जिले में 25 मामले पकड़े गए थे, जबकि इस चुनाव में अब तक 61 मामले पकड़े जा चुके हैं। इस पर संतोष व्यक्त करते हुए ऑब्जर्वर मनीष कुमार गुप्ता ने चुनाव तक शराब तस्करी पर पैनी नजर रखने को कहा।

यह भी पढ़ें: विधानसभा चुनावः भाजपा ने चुनावी रणनीति पर किया मंथन

दून के इन चेक पोस्ट पर लगेंगे कैमरे

आशारोड़ी, कुल्हाल, तिमली।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड चुनाव 2017: पूर्व कैबिनेट मंत्री मातबर सिंह कंडारी कांग्रेस में शामिल

जिले में हालिया कार्रवाई

तिथि-----------पकड़े केस----शराब (लीटर में)

21 जनवरी-----07-------------123

22 जनवरी-----05------------ 172.2

23 जनवरी-----04---------------70.28

24 जनवरी----- 07------------ 177.2

25 जनवरी----- 02------------ 144.12

26 जनवरी---- 06--------------129.68

27 जनवरी---- 03--------------- 70

28 जनवरी---- 03-------------- 120.04

29 जनवरी-----04---------------- 90

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड एसेंबली इलेक्शनः बागियों को याद दिलाया राहुल से किया वायदा

यह भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव: नामांकन पत्रों की जांच के बाद 687 प्रत्याशी मैदान में

उत्तराखंंड चुनाव से संबंधित खबरों केे लिए यहां क्लिक करेंं--

chat bot
आपका साथी