अपने चहेते नेता के इंतजार में ही रहेगा लखनऊ

बीते 13 सालों की तरह इस साल भी वोटर नंबर 141 अपना वोट नहीं डाल पाएंगे। ये नंबर है अटल बिहारी वाजपेयी का

By Sachin BajpaiEdited By: Publish:Fri, 17 Feb 2017 06:55 PM (IST) Updated:Fri, 17 Feb 2017 07:40 PM (IST)
अपने चहेते नेता के इंतजार में ही रहेगा लखनऊ
अपने चहेते नेता के इंतजार में ही रहेगा लखनऊ

नई दिल्ली, जेएनएन । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का लखनऊ से गहरा संबंध रहा है। वे यहां से पांच बार सांसद रह चुके हैं। लेकिन खराब स्वास्थ के चलते वाजपेयी राजनीतिक जीवन से दूर हो गए हैं। उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के चुनाव में राजधानी लखनऊ के वोटर 19 तारीख को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। बीते 13 सालों की तरह इस साल भी लखनऊ सेंट्रल के वोटर नंबर 141 अपना वोट नहीं डाल पाएंगे। ये नंबर है अटल बिहारी वाजपेयी का। स्वास्थ ठीक न होने के चलते वह अब लखनऊ नहीं आ पाते।

देश के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक अटल जी के करीबी शिव कुमार ने बताया, 'अटल बिहारी वाजपेयी ने आखिरी बार 2004 के लोकसभा चुनावों में वोट डाला था। यह उनके द्वारा लड़ा गया आखिरी चुनाव भी था। इसके बाद वह न ही 2007 और 2012 के विधानसभा चुनावों में वोट डाल पाए और न ही 2009 और 2014 के लोकसभा चुनावों में।'

यह भी पढ़ें: यूपी चुनाव 2017: अखिलेश बोले मोदी कर रहे पिता-पुत्र में दरार डालने की कोशिश

वाजपेयी का नाम लखनऊ नगर निगम के कार्यालय में स्थित मतदान केंद्र में वोटर के तौर पर दर्ज है। उनके वोटर आईडी कार्ड का नंबर XGF0929877 है। वाजपेयी लखनऊ से 1991, 1996, 1998, 1999 और 2004 में सांसद चुने गए।

वाजपेयी उम्र से जुड़ी बीमारियों से लंबे समय से जूझ रहे हैं और फिलहाल दिल्ली स्थित आवास में उनकी देखभाल की जाती है। लखनऊ के लोगों को इस बार भी निराश होना पड़ेगा। उनके करीबी शिव कुमार ने जेनकारी देते हुए कहा कि, 'पिछले कुछ सालों की तरह वह इस बार भी वोट नहीं डाल पाएंगे।'

यह भी पढ़ें: यूपी चुनाव 2017: कानपुर क्षेत्र में लोकतंत्र को 'जातीय जंजीरों' ने जकड़ा

chat bot
आपका साथी