Loksabha election 2019: पंजाब में 509 बूथ अति संवेदनशील, Paramilitary force की 230 कंपनियां तैनात

पंजाब में पैरा मिलिट्री फोर्स की 230 कंपनियां लगा दी गई हैं। इसके अलावा 72 हजार पंजाब पुलिस के जवान भी सुरक्षा में तैनात रहेंगे।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Sat, 18 May 2019 08:56 PM (IST) Updated:Sat, 18 May 2019 08:58 PM (IST)
Loksabha election 2019: पंजाब में 509 बूथ अति संवेदनशील, Paramilitary force की 230 कंपनियां तैनात
Loksabha election 2019: पंजाब में 509 बूथ अति संवेदनशील, Paramilitary force की 230 कंपनियां तैनात

जेएनएन, चंडीगढ़। पंजाब की 13 संसदीय सीटों के लिए मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कई सीटों पर मुकाबला कांटे का होने और प्रचार के दौरान कार्यकर्ताओं और प्रत्याशियों के बीच हुई झड़पों के चलते राज्य के 509 बूथों को अति संवेदनशील, 719 संवेदनशील और 249 क्रिटिकल हैं।

मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ एस करुणा राजू ने दैनिक जागरण को बताया कि शांतिपूर्ण मतदान के लिए जहां-जहां बूथ अति संवेदनशील व संवेदनशील हैं वहां पर अतिरिक्त फोर्स लगाई गई है। पैरा मिलिट्री फोर्स की 230 कंपनियां लगा दी गई हैं। इसके अलावा 72 हजार पंजाब पुलिस के जवान भी सुरक्षा में तैनात रहेंगे। राज्य के 2.07 करोड़ मतदाता आज होने वाले चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 1.09 करोड़ मतदाता पुरुष हैं जबकि 98.29 लाख मतदाता महिलाएं हैं। 560 मतदाता थर्ड जेंडर भी हैं जो अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इसके अलावा 1 लाख से ज्यादा सर्विस वोटर भी हैं।

चुनाव विभाग का सबसे ज्यादा ध्यान लुधियाना पर है जहां 301 संवेदनशील और 208 अति संवेदनशील बूथ हैं। फतेहगढ़ साहिब में साहनेवाल सीट सबसे संवेदनशील है, जबकि फरीदकोट में कोटकपूरा और जैतो विधानसभा संवेदनशील हैं। फिरोजपुर में गुरु हरसहाय संवेदनशील सीट है।

गुरदासपुर के 461 बूथों में से कोई भी बूथ न तो संवेदनशील है और न ही अति संवेदनशील है, हालांकि यहां पर दो-दो दिग्गजों का मुकाबला है। एक ओर कांग्रेस के सुनील जाखड़ हैं तो दूसरी ओर भाजपा के सनी देयोल। गुरदासपुर की तरह अमृतसर में भी कोई बूथ संवेदनशील और अति संवेदनशील नहीं है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी