Maharastra Assembly Election 2019: आठवले की पार्टी ने दबाव में छोटा राजन के भाई का टिकट वापस लिया

Maharastra Assembly Election 2019आरपीआइ (ए) नेता व प्रदेश के मंत्री अविनाश महातेकर ने बताया कि अब फालटण से स्थानीय नेता दिगंबर अगावणे पार्टी के प्रत्याशी होंगे। वह भाजपा के कमल चु

By Sanjeev TiwariEdited By: Publish:Fri, 04 Oct 2019 07:43 AM (IST) Updated:Fri, 04 Oct 2019 07:49 AM (IST)
Maharastra Assembly Election 2019: आठवले की पार्टी ने दबाव में छोटा राजन के भाई का टिकट वापस लिया
Maharastra Assembly Election 2019: आठवले की पार्टी ने दबाव में छोटा राजन के भाई का टिकट वापस लिया

पुणे, प्रेट्र । Maharastra Assembly Election 2019 जेल में बंद गैंगस्टर छोटा राजन के भाई दीपक निकलजे को पश्चिम महाराष्ट्र के फालटण विधानसभा क्षेत्र से टिकट देने के बाद केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले की रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआइ) को विरोध का सामना करना पड़ा। इसके कारण गुरुवार को पार्टी को प्रत्याशी बदलना पड़ा।

आरपीआइ (ए) नेता व प्रदेश के मंत्री अविनाश महातेकर ने बताया कि अब फालटण से स्थानीय नेता दिगंबर अगावणे पार्टी के प्रत्याशी होंगे। वह भाजपा के कमल चुनाव चिह्न पर लड़ेंगे। महातेकर ने कहा कि निकलजे वैसे तो फालटण से थे, लेकिन वह कभी वहां नहीं रहे।

आरपीआइ (ए) भाजपा की सहयोगी पार्टी है। उसे गठबंधन के तहत छह सीटें दी गई हैं। आठवले ने बुधवार को ही निकलजे समेत सभी प्रत्याशियों की घोषणा कर दी थी। उधर, आरपीआइ के पुणे के कार्यकर्ताओं ने भाजपा के चुनाव प्रचार से अलग रहने का फैसला किया है। वह जिले में आरपीआइ को सीट नहीं दिए जाने से नाराज हैं। हालांकि, महातेकर ने भरोसा जताया कि पार्टी कार्यकर्ता मान जाएंगे।

chat bot
आपका साथी