Pollachi Lok Sabha Election Result 2019: पोल्लाची से डीएमके के शनमुगसुंदरम जीते

Pollachi Lok Sabha Election Result 2019 पोल्लाची लोकसभा क्षेत्र से डीएमके के के शनमुगसुंदरम 175883 वोटों से विजयी।

By Vineet SharanEdited By: Publish:Mon, 20 May 2019 12:46 PM (IST) Updated:Fri, 24 May 2019 05:10 PM (IST)
Pollachi Lok Sabha Election Result 2019: पोल्लाची से डीएमके के शनमुगसुंदरम जीते
Pollachi Lok Sabha Election Result 2019: पोल्लाची से डीएमके के शनमुगसुंदरम जीते

नई दिल्ली, जेएनएन। Pollachi Lok Sabha Election Result 2019: पोल्लाची लोकसभा क्षेत्र से डीएमके के के शनमुगसुंदरम 175883 वोटों से विजयी। पोल्लाची लोकसभा क्षेत्र के तीन मुख्य उम्मीदवार एआईएडीएमके के सी महेंद्रन, डीएमके के के शनमुगसुंदरम और एनटीके के यू सनुजा हैं। 

तमिलनाडु राज्य में, पोल्लाची लोकसभा क्षेत्र से सी महेन्द्रन का निर्वाचन हुआ. उन्हें 417092 वोट मिले. उनकी पार्टी एआईएडीएमके है. उन्होंने ई आर ईश्वरन को 140974 वोटों से हराया. निकटतम प्रतिद्वंद्वी की पार्टी बीजेपी थी. 2014 में कुल 73.31 प्रतिशत वोट पड़े.

पोल्लाची, तमिलनाडु के प्रमुख लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में से एक है। 1951 में यहां पहली बार लोकसभा चुनाव हुआ था। जिसमें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के दामोदराम विजयी रहे थे। पोल्लाजी तमिलनाडु का दूसरा सबसे बड़ा शहर है। पहला शहर कोयम्बटूर है। एनिमल वाइल्ड लाइफ सेंचुरी, टोपस्लिप (पिकनिक स्पॉट), परामबीकुलिम वाइल्ड लाइफ सेंचुरी यहां के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हैं। तिरुमूर्ति स्वामी मंदिर यहां का प्रसिद्ध मंदिर है। दिल्ली से पोल्लाची की दूरी 2,569 किलोमीटर है। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी