MP Chunav 2018 : चितरंगी में पैसा बांटते कांग्रेस प्रत्याशी के पति का वीडियो वायरल, निलंबित

MP Chunav 2018 : जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग चौधरी ने वायरल वीडियो पर फौरन कार्रवाई करते हुए शिवनंदन सिंह को निलंबित कर दिया है।

By Hemant UpadhyayEdited By: Publish:Tue, 27 Nov 2018 09:45 PM (IST) Updated:Tue, 27 Nov 2018 09:45 PM (IST)
MP Chunav 2018 : चितरंगी में पैसा बांटते कांग्रेस प्रत्याशी के पति का वीडियो वायरल, निलंबित
MP Chunav 2018 : चितरंगी में पैसा बांटते कांग्रेस प्रत्याशी के पति का वीडियो वायरल, निलंबित
सिंगरौली/चितरंगी। चितरंगी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सरस्वती सिंह के पति राजस्व निरीक्षक शिवनंदन सिंह का पैसे बांटते हुए वीडियो वायरल हुआ है।

कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग चौधरी ने वायरल वीडियो पर फौरन कार्रवाई करते हुए शिवनंदन सिंह को निलंबित कर दिया है। साथ ही एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।

उनका चुनाव सामग्री बांटते व पेट्रोल पंप में प्रचार-प्रसार वाहनों में डीजल-पेट्रोल भरवाने का फोटो भी वायरल हुआ था। गौरतलब है कि विधायक सरस्वती सिंह ने शिवनंदन सिंह की नियुक्ति निज सहायक के रूप में कराई थी। उन्हें आचार संहिता के बाद देवसर एसडीएम कार्यालय में अटैच कर दिया गया था। लेकिन शिवनंदन सिंह ने पत्नी के चुनाव प्रचार के लिए मेडिकल लीव ले ली और चितरंगी में चुनाव प्रचार करने लगे थे।

chat bot
आपका साथी