MP Chunav 2018: युवाओं के बजाय फिर अनुभवी चेहरों को मौका

Madhya Pradesh Elections 2018: युवा वर्ग को ज्यादा से ज्यादा प्रतिनिधित्व देने के राजनीतिक दलों के दावे इस बार भी खोखले ही साबित हुए।

By Prashant PandeyEdited By: Publish:Sun, 11 Nov 2018 12:03 PM (IST) Updated:Sun, 11 Nov 2018 12:03 PM (IST)
MP Chunav 2018: युवाओं के बजाय फिर अनुभवी चेहरों को मौका
MP Chunav 2018: युवाओं के बजाय फिर अनुभवी चेहरों को मौका

बड़वानी, विवेक पाराशर। युवा वर्ग को ज्यादा से ज्यादा प्रतिनिधित्व देने के राजनीतिक दलों के दावे इस बार भी खोखले ही साबित हुए। बड़वानी जिले की विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की औसत आयु 55 वर्ष है। जिले में एक महिला प्रत्याशी मैदान में है, लेकिन उनकी उम्र भी पिछले विधानसभा चुनाव से लेकर अब तक नहीं बढ़ी है। नईदुनिया ने 27 सितंबर के अंक में राजनीति : युवाओं की सिर्फ बात, टिकट नहीं समाचार प्रकाशित किया था। प्रमुख राजनीतिक दलों ने फिर अनुभवी चेहरों पर ही विश्वास जताया है। प्रत्याशियों द्वारा दिए गए शपथ पत्रों के हिसाब से भाजपा के चारों विधानसभा के लिए घोषित प्रत्याशियों की औसत आयु 55 वर्ष आ रही है।

इसमें सबसे कम उम्र राजपुर प्रत्याशी अंतर पटेल की 44 वर्ष है। हालांकि उन्हें पिता स्व. देवीसिंह पटेल का निधन हो जाने के चलते अवसर दिया गया है। इससे पूर्व पार्टी स्व. पटेल के नाम की घोषणा कर चुकी थी। इसके अतिरिक्त तीनों सीटों बड़वानी, सेंधवा व पानसेमल के प्रत्याशी 55 पार हैं। वहीं कांग्रेस के प्रत्याशियों में सबसे प्रमुख राजनीतिक दलों ने अधिकांश मतदाताओं के मन की बात को न समझते हुए फिर अनुभवी चेहरों पर ही विश्वास जताया है। कम उम्र बड़वानी प्रत्याशी रमेश पटेल की है, वे 48 वर्ष के हैं। कांग्रेस के चारों प्रत्याशियों की औसत आयु करीब 56 वर्ष आ रही है।

जहां सबसे कम थे, वहां सबसे अधिक हुए प्रत्याशी : चारों विधानसभा सीटों पर कु ल 49 प्रत्याशियों ने 68 नाम निर्देशन पत्र जमा कि ए हैं। इनमें बड़वानी से 11, सेंधवा से 13, राजपुर से 6 व पानसेमल से 19 प्रत्याशियों ने फॉर्म जमा कि ए हैं। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव में पानसेमल विधानसभा से महज भाजपा व कांग्रेस के ही प्रत्याशी मैदान में थे। लेकि न इस बार जिले में सर्वाधिक 19 प्रत्याशियों ने फॉर्म जमा कि ए हैं। हालांकि प्रत्याशियों की अंतिम स्थिति 14 नवंबर को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि को स्पष्ट होगी।

पांच साल में भी नहीं बढ़ी महिला प्रत्याशी की आय

पानसेमल की कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रभागा कि राड़े द्वारा 2013 व 2018 में प्रस्तुत कि ए गए शपथ पत्रों में समान आयु दर्शाई गई है। दोनों ही शपथ पत्रों में उनकी आयु 60 वर्ष दर्शाई गई है। वहीं चंद्रभागा कि राड़े दोनों प्रमुख दलों में एकमात्र महिला प्रत्याशी हैं। राजनीति के मंचों से युवाओं व महिलाओं को आगे लाने की बात करने वाले दल टिकट देने के मामले में पिछड़े नजर आ रहे हैं।  

chat bot
आपका साथी