Lok Sabha Elections 2019: ममता बनर्जी बोलीं, हमें दिल्ली का लड्डू नहीं जमीन से जुड़ा नेता चाहिए

Mamata Banerjee in Naxalbari. ममता बनर्जी ने कहा है कि हमें दिल्ली का लड्डू नहीं चाहिए। हम एक ऐसा नेता चाहते हैं जो जमीन से जुड़ा हो।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Fri, 05 Apr 2019 04:04 PM (IST) Updated:Fri, 05 Apr 2019 04:04 PM (IST)
Lok Sabha Elections 2019: ममता बनर्जी बोलीं, हमें दिल्ली का लड्डू नहीं जमीन से जुड़ा नेता चाहिए
Lok Sabha Elections 2019: ममता बनर्जी बोलीं, हमें दिल्ली का लड्डू नहीं जमीन से जुड़ा नेता चाहिए

कोलकाता, एएनआइ। पश्चिम बंगाल के नक्सलबाड़ी में शुक्रवार को सीएम व टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा है कि हमें दिल्ली का लड्डू नहीं चाहिए। हम एक ऐसा नेता चाहते हैं जो जमीन से जुड़ा हो, जो अपने बुरे और अच्छे समय में लोगों के साथ खड़ा हो।

 

मोदी फिर सत्ता में आए तो यह आखिरी चुनाव: ममता बनर्जी 
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने चुनावी हमले तेज करते हुए आरोप लगाया कि पीएम नरेंद्र मोदी यदि दोबारा सत्ता में आए तो संविधान को खत्म कर एकदलीय व्यवस्था लागू कर देंगे। ऐसे में मौजूदा लोस चुनाव अंतिम होंगे। बनर्जी ने यह भी कहा कि वह राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) को बंगाल में कभी लागू नहीं होने देंगी।

उन्होंने कहा कि मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को किसने यह तय करने का अधिकार दिया है कि बंगाल में कौन रहेगा और कौन नहीं। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने गुरवार को राज्य के कुचबिहार जिले में चुनावी रैली में यह बातें कहीं।

chat bot
आपका साथी