Lok Sabha Election 2019: दो दर्जन उम्मीदवार उतर सकते मैदान में, बढ़ानी होगी ईवीएम

मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए 21 अभ्यर्थियों ने कटाई नाजिर रसीद। पिछले लोकसभा चुनाव में यहां से 28 उम्मीदवार थे मैदान में। पांच लोगों ने किया अबतक नामांकन दाखिल।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Fri, 12 Apr 2019 09:46 AM (IST) Updated:Fri, 12 Apr 2019 12:43 PM (IST)
Lok Sabha Election 2019: दो दर्जन उम्मीदवार उतर सकते मैदान में, बढ़ानी होगी ईवीएम
Lok Sabha Election 2019: दो दर्जन उम्मीदवार उतर सकते मैदान में, बढ़ानी होगी ईवीएम

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। मुजफ्फरपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से करीब दो दर्जन उम्मीदवारों के मैदान में उतरने की संभावना बढ़ गई है। निर्वाची पदाधिकारी कार्यालय से अब तक 21 लोगों ने एनआर (नाजिर रसीद) कटवाई है। इसमें से पांच ने बुधवार को नामांकन भी दाखिल कर दिया। दूसरे दिन गुरुवार को एक भी नामांकन दाखिल नहीं किया गया। अब भी 16 ऐसे लोग हैं जिन्होंने नाजिर रसीद कटा रखी है। नामांकन दाखिल करने के लिए अभी एक सप्ताह शेष हैं। इसे देखते हुए यह संख्या और बढ़ सकती है। वहीं इस बढ़ती संख्या से प्रशासन की परेशानी बढ़ सकती है। क्योंकि, यहां बूथों की संख्या के हिसाब से एक-एक बैलेट व कंट्रोल यूनिट ही उपलब्ध है।

     अगर, प्रत्याशियों की संख्या 15 से अधिक होती है तो प्रत्येक बूथ पर ईवीएम की दो-दो बैलेट यूनिट का इस्तेमाल करना होगा। मालूम हो कि मुजफ्फरपुर लोकसभा से पिछले चुनाव में 28 उम्मीदवार मैदान में थे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी आलोक रंजन घोष के अनुसारप्रत्येक बूथ पर एक-एक बैलेट यूनिट के हिसाब से ईवीएम उपलब्ध है। ऐसे में अब अतिरिक्त बैलेट यूनिट की व्यवस्था करनी होगी। वहीं इसके लिए अतिरिक्त मतदान कर्मी भी लगाए जाएंगे।

इस तरह होती व्यवस्था

प्रत्येक ईवीएम में एक बैलेट व एक कंट्रोल यूनिट होती है। बैलेट यूनिट में 16 उम्मीदवारों के लिए जगह होती। एक नोटा होने से बैलेट यूनिट में 15 उम्मीदवारों के नाम ही आ सकते हैं। इस कारण 15 से अधिक उम्मीदवार होने से दो-दो बैलेट यूनिट प्रत्येक बूथ पर इस्तेमाल किए जाने होते हैं।

chat bot
आपका साथी