तमिलनाडु में आचार संहिता के बाद 135 करोड़ रुपए हुए जब्‍त

तमिलनाडु के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आचार संहिता के बाद से अब तक 135.41 करोड़ कैश जब्‍त किए जा चुके हैं।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Tue, 16 Apr 2019 03:44 PM (IST) Updated:Tue, 16 Apr 2019 03:44 PM (IST)
तमिलनाडु में आचार संहिता के बाद 135 करोड़ रुपए हुए जब्‍त
तमिलनाडु में आचार संहिता के बाद 135 करोड़ रुपए हुए जब्‍त
चेन्नई, एएनआइ। तमिलनाडु में लोकसभा चुनाव 2019 की घोषणा के बाद से काफी मात्रा में कैश की जब्‍ती हो रही है। तमिलनाडु के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक 135.41 करोड़ कैश जब्‍त किए जा चुके हैं।

उन्‍होंने आगे बताया कि 37.42 लाख की शराब, मादक पदार्थ जिनका मूल्‍य करीब 37.68 करोड़ है इन्‍हें भी जब्‍त किया जा चुका है। हैरानी की बात तो यह है कि सोना और चांदी भी काफी मात्रा में मार्केट में आ गए हैं।

करीब एक हजार बाइस किलोग्राम सोना, छह सौ पैंतालिस किलोग्राम चांदी और 294.38 करोड़ की अन्‍य कीमती धातुओं को विभिन्‍न एजेंसियों द्वारा पकड़ा गया है। इन मामलों में जांच जारी है।

chat bot
आपका साथी