Lok Sabha Election 2019: नक्सली बेल्‍ट में सुरक्षा कैंपों को खतरा, 70% जवान चुनाव ड्यूटी में

Lok Sabha Election 2019. सीआरपीएफ की 120 कंपनी व झारखंड पुलिस के 70 फीसद जवान चुनाव ड्यूटी में लगाए जा रहे हैं। ऐसे में नक्सलियों के गढ़ में कैंप सुरक्षित कैसे रहेंगे।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Wed, 03 Apr 2019 02:20 PM (IST) Updated:Wed, 03 Apr 2019 02:21 PM (IST)
Lok Sabha Election 2019: नक्सली बेल्‍ट में सुरक्षा कैंपों को खतरा, 70% जवान चुनाव ड्यूटी में
Lok Sabha Election 2019: नक्सली बेल्‍ट में सुरक्षा कैंपों को खतरा, 70% जवान चुनाव ड्यूटी में

रांची, [दिलीप कुमार] ।  Lok Sabha Election 2019 - झारखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा कैंपों को खतरा है। इसका कारण है लोकसभा चुनाव 2019 में बलों की प्रतिनियुक्ति। नक्सलियों के गढ़ में सुरक्षा कैंप कैसे सुरक्षित रहेंगे, इसपर पुलिस मुख्यालय मंथन कर रहा है। इस मामले में आइजी ऑपरेशन सह झारखंड पुलिस के नोडल अधिकारी आशीष बत्रा ने सीआरपीएफ के आइजी संजय आनंद लाटकर को पत्र लिखा है कि कैंपों में सुरक्षा की समीक्षा की जाए।

आइजी ऑपरेशन आशीष बत्रा ने पत्र में लिखा है कि झारखंड से अद्र्धसैनिक बलों की 120 कंपनी चुनाव ड्यूटी में जा रही है। वहीं, झारखंड पुलिस के भी 70 फीसद जवान चुनाव ड्यूटी में चले जाएंगे। नक्सल क्षेत्रों में सुरक्षा कैंप हैं, जहां सीआरपीएफ के जवान व झारखंड पुलिस के जवान तैनात हैं। इसका ध्यान रखा जाना चाहिए कि सुरक्षा कैंप में किस रैंक के और कितने जवान तैनात रहेंगे और उनके भरोसे कैंप की सुरक्षा हो पाएगी या नहीं? ऐसी स्थिति में कैंपों की सुरक्षा का आकलन कर वहां की सुरक्षा चुस्त-दुरुस्त करनी जरूरी है। कोई अनहोनी न हो, इसलिए पहले से ही तैयारियां पूरी कर लेनी है।

chat bot
आपका साथी