तमिलनाडु: AIADMK के तीन विधायकों पर पार्टी लाइन से अलग जाने पर कार्रवाई की मांग

इन सभी पर कथित रूप से एआईएडीएम पार्टी सिद्धांतों के खिलाफ गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है।

By NiteshEdited By: Publish:Fri, 26 Apr 2019 04:01 PM (IST) Updated:Fri, 26 Apr 2019 05:22 PM (IST)
तमिलनाडु: AIADMK के तीन विधायकों पर पार्टी लाइन से अलग जाने पर कार्रवाई की मांग
तमिलनाडु: AIADMK के तीन विधायकों पर पार्टी लाइन से अलग जाने पर कार्रवाई की मांग

नई दिल्ली (एएनआइ)। मुख्य सरकारी व्हिप एस राजेंद्रिरन (एआईएडीएमके) ने तमिलनाडु के स्पीकर को 3 विधायकों ईए रथिनासाबापति (अरन्थांगी निर्वाचन क्षेत्र) ए प्रबु (कल्लाकुरीची) और वीटी कलिसलवन (विरुधचलम) पर कार्रवाई करने के लिए एक याचिका दी है, इन सभी पर कथित रूप से एआईएडीएम पार्टी सिद्धांतों के खिलाफ गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। 

ऐसा माना जा रहा है कि अब एआईएडीएमके के तीन विधायकों को कारण बताओ नोटिस भेजा जा सकता है। यह खबर ऐसे समय में आई है जब तमिलनाडु में लोकसभा चुनाव के साथ-साथ विधानसभा उपचुनाव के लिए भी मतदान हो रहा है।

Chief Govt Whip S Rajendiran (AIADMK) has given a petition to speaker of Tamil Nadu to take action on 3 MLAs-EA Rathinasabapathi (Aranthangi constituency), A Prabu (Kallakurichi)&VT Kalaiselvan (Virudhachalam), who allegedly indulged in activities against AIADMK party principles.

— ANI (@ANI) April 26, 2019

18 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में तमिलनाडु के 18 विधानसभा क्षेत्रों पर भी मतदान हुए, जबकि 38 लोकसभा सीटों के लिए भी लोगों ने वोटिंग की। तमिलनाडु की तीन विधानसभा सीटों के लिए 19 मई को वोट डाले जाएंगे।

फिलहाल तमिलनाडु विधानसभा में एआईएडीएमके के 113 विधायक हैं, 234 सदस्यीय सदन में बने रहने के लिए पार्टी को 117 के बहुमत की जरूरत है।

chat bot
आपका साथी