Lok Sabha Election 2019: नामांकन के पहले दिन धनबाद से प्रेम प्रकाश ने भरा पर्चा

भाजपा प्रत्याशी धनबाद के सांसद पीएन सिंह 22 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे। जबिक कांग्रेस प्रत्याशी कीर्ति आजाद द्वारा 20 को नामांकन भरे जाने की तैयारी है।

By mritunjayEdited By: Publish:Tue, 16 Apr 2019 07:10 PM (IST) Updated:Tue, 16 Apr 2019 07:10 PM (IST)
Lok Sabha Election 2019: नामांकन के पहले दिन धनबाद से प्रेम प्रकाश ने भरा पर्चा
Lok Sabha Election 2019: नामांकन के पहले दिन धनबाद से प्रेम प्रकाश ने भरा पर्चा
धनबाद, जेएनएन। धनबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए मंगलवार को नामांकन भरने का काम शुरू हो गया। पहले दिन सिर्फ एक प्रत्याशी ने नामांकन भरा। निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में प्रेम प्रकाश पासवान ने उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी आंजनेयुलु दोड्डे को नामजदगी का पर्चा साैंपा।

धनबाद लोकसभा क्षेत्र में छठे चरण में 12 मई को मतदान है। यहां प्रत्याशी 23 मई तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं। नामांकन दाखिल करने का समय 11 से 3 है। उपायुक्त दोड्डे 11 बजे से पहले ही अपने कार्यालय में बैठ गए थे। लेकिन, तीन बजे तक मात्र एक ही प्रत्याशी नामांकन दाखिल करने के लिए सामने आया। भाजपा प्रत्याशी और सांसद पीएन सिंह 22 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी कीर्ति आजाद द्वारा 20 को नामांकन भरे जाने की तैयारी है।

chat bot
आपका साथी