Lok Sabha Election 2019: भाजपा के सत्ता में आते ही देश भर में लागू होगी एनआरसी: ओम माथुर

Lok Sabha Election 2019 गुजरात लोकसभा चुनाव प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि भाजपा के सत्‍ता में आते ही देश में एनआरसी लागू की जाएगी।

By BabitaEdited By: Publish:Tue, 02 Apr 2019 08:31 AM (IST) Updated:Tue, 02 Apr 2019 08:31 AM (IST)
Lok Sabha Election 2019: भाजपा के सत्ता में आते ही देश भर में लागू होगी एनआरसी: ओम माथुर
Lok Sabha Election 2019: भाजपा के सत्ता में आते ही देश भर में लागू होगी एनआरसी: ओम माथुर

अहमदाबाद, जेएनएन। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं पार्टी के गुजरात लोकसभा चुनाव प्रभारी ओम माथुर ने कहा है कि यह देश धर्मशाला नहीं है। अब नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन्स एनआरसी देशभर में लागू किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत विश्वगुरु बनेगा और देश की जनता व मतदाता भी यही चाहते हैं।   

गुजरात में लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा की तैयारियों व रणनीति का नेतृत्व कर रहे सांसद माथुर ने सोमवार को अपने टीवी इंटरव्यू में कहा कि भाजपा सत्ता में आते ही एनआरसी को देशभर में लागू करेगी। भारत देश कोई धर्मशाला नहीं है जहां किसी भी देश के लोग आकर गैरकानूनी तरीके से बस जाएं। माथुर ने कहा कि हम देश को धर्मशाला नहीं बनने देंगे। उन्होंने कहा कि देश की जनता व मतदाता चाहता है कि भारत फिर विश्व गुरु बने और यह मोदी के नेतृत्व में ही संभव है। मोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री बनते हैं तो निश्चित तौर पर देश को विश्वगुरु बनाएंगे।

माथुर ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व में बीते पांच में साल में देश ने हर क्षेत्र में तरक्की की है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी गरीबी हटाने का वादा कर रहे हैं लेकिन इससे पहले उनकी दादी पूर्व पीएम इंदिरा गांधी भी गरीबी हटाने के नाम पर चुनाव लड़ चुकी हैं। माथुर ने कहा कि कांग्रेस झूठ बोलकर देश की जनता को गुमराह कर रही है। माथुर ने कहा कि 70 साल के गड्ढे पांच साल में नहीं भरे जा सकते इसलिए पीएम मोदी जी को एक ओर कार्यकाल देने की आवश्यकता है ताकि देश तेजी से विकास के मार्ग पर चल सके। गौरतलब है कि असम सहित पूर्वोत्तर में एनआरसी के जबर्दस्त विरोध के चलते सरकार इस मुद्दे पर दबाव में थी लेकिन एक बार फिर भाजपा के वरिष्ठ नेता ने इस मुद्दे पर खुलकर बोला है। माथुर ने साफ कहा है कि एनआरसी को देशभर में लागू किया जाएगा। 

chat bot
आपका साथी