Lok Sabha Election 2019: चुनाव में रेलवे को टारगेट कर सकते हैं नक्‍सली

Lok Sabha Election 2019. पुलिस मुख्यालय में आरपीएफ के साथ समन्वय बैठक में फोर्स के मूवमेंट पर चर्चा के दौरान सूचनाओं का आदान-प्रदान कर अनहोनी रोकने पर सहमति बनी।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Fri, 12 Apr 2019 10:18 AM (IST) Updated:Fri, 12 Apr 2019 10:18 AM (IST)
Lok Sabha Election 2019: चुनाव में रेलवे को टारगेट कर सकते हैं नक्‍सली
Lok Sabha Election 2019: चुनाव में रेलवे को टारगेट कर सकते हैं नक्‍सली

रांची, राज्य ब्यूरो। Lok Sabha Election 2019 - पुलिस मुख्यालय में डीजी मुख्यालय पीआरके नायडू की अध्यक्षता में गुरुवार को रेलवे की सुरक्षा के मसले पर बैठक हुई। बैठक में चुनाव के दौरान रेलवे की सुरक्षा मुख्य मुद्दा था। आशंका जताई गई कि चुनाव में नक्सली रेलवे को निशाना बना सकते हैं। हाजीपुर व कोलकाता जोन से आरपीएफ के आइजी, धनबाद व रांची रेंज के पदाधिकारी भी बैठक में मौजूद थे।

सहमति बनी कि चुनाव के दौरान रेलवे से फोर्स का मूवमेंट भी होता है। ऐसी स्थिति में खुफिया सूचनाओं का आदान-प्रदान कर रेलवे संबंधित घटनाओं व अनहोनी को रोका जाएगा। नक्सल क्षेत्रों में रेलवे की सुरक्षा महत्वपूर्ण टास्क है। आरपीएफ को भी सीआरपीएफ की तर्ज पर प्रशिक्षित किया जाएगा, ताकि हर विषम परिस्थिति से निपटा जा सके। रेलवे की सुरक्षा के मसले पर झारखंड पुलिस मुख्यालय में प्रत्येक तीन महीने में बैठक होती है। इसमें रेलवे सुरक्षा के मुख्य मुद्दे सामने आते हैं, जिसका निपटारा किया जाता है।

मसलन, नक्सल क्षेत्रों में रेल लाइन-पुलिया निर्माण के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था उपलब्ध कराया जाना शामिल होता है। रेलवे के अधिकारियों को आश्वस्त किया गया है कि झारखंड पुलिस उन्हें पूरी मदद करेगी। उनकी सभी परियोजनाएं समय से पूरी करने में सुरक्षा की कमी बाधक नहीं बनेगी। बैठक में एडीजी विशेष शाखा अजय कुमार सिंह, एडीजी ऑपरेशन मुरारी लाल मीणा के अलावा पुलिस मुख्यालय के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी