ममता बनर्जी ने कहा- एक्जिट पोल के नतीजे गॉसिप, भरोसा जनादेश पर

ममता ने दावा किया कि केंद्र में अगली सरकार भाजपा की नहीं बनेगी। मतदाता अपने दिल की बात नहीं बताते हैं इस वजह से आप एक्जिट पोल के नतीजे पर भरोसा कैसे कर सकते हैं।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Mon, 20 May 2019 06:51 AM (IST) Updated:Mon, 20 May 2019 06:51 AM (IST)
ममता बनर्जी ने कहा- एक्जिट पोल के नतीजे गॉसिप, भरोसा जनादेश पर
ममता बनर्जी ने कहा- एक्जिट पोल के नतीजे गॉसिप, भरोसा जनादेश पर
जागरण संवाददाता, कोलकाता। तृणमूल प्रमुख व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक्जिट पोल को गॉसिप करार देते हुए कहा कि उन्हें जनादेश पर विश्वास है। ममता बनर्जी ने तंज कसते हुए कहा कि इतिहास गवाह है कि एक्जिट पोल के नतीजे किस तरह धाराशायी हुए हैं।

देश के मतदाता समझदार है, वे अपने दिल की बात नहीं बताते हैं और इस वजह से आप किसी भी एक्जिट पोल के नतीजे पर भरोसा कैसे कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि यह पीएम का गेमप्लान है क्योंकि अधिकतर नेशनल मीडिया पर केंद्र में सत्तारूढ़ सरकार का प्रभुत्व है।

ममता ने दावा किया कि भाजपा हार रही है और कहा कि हमने विपक्ष के कई नेताओं के साथ बातचीत की है संगठित तौर पर हम सभी एकजुट, मजबूत हैं साथ ही इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि केंद्र में अगली सरकार भाजपा की नहीं बनेगी।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी