Loksabha Election 2019 :भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने की वाराणसी से चुनाव लडऩे की घोषणा

संत रविदास दरबार में मत्था टेकने के बाद भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लडऩे की ताल ठोंकी।

By Dharmendra PandeyEdited By: Publish:Sun, 31 Mar 2019 10:46 AM (IST) Updated:Sun, 31 Mar 2019 11:00 AM (IST)
Loksabha Election 2019 :भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने की वाराणसी से चुनाव लडऩे की घोषणा
Loksabha Election 2019 :भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने की वाराणसी से चुनाव लडऩे की घोषणा

वाराणसी, जेएनएन। भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने कल रोड शो के बाद वाराणसी से लोकसभा का चुनाव लडऩे की घोषणा की है। कल संत रविदास दरबार में मत्था टेकने के बाद चंद्रशेखर ने वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लडऩे की ताल ठोंकी।

भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेकर ने कहा कि चौकीदार मोदी खबरदार, अब होशियार हो जाए, हिसाबदार आ गए हैं। उन्होंने कहा कि गुजरात के लोगों ने मिलकर देश को लूटा है। दो करोड़ युवा बेरोजगार हुए, अब शहीदों का परिवार सभी को बताएगा कि चौकीदार ने क्या किया।

कल रोड शो की समाप्त होने के बाद चंद्रशेखर ने संत रविदास मंदिर में कहा कि मैं मत्था टेकने आया कि रहबर हमारी मदद करें। जो लोग यहां से मोदी को हराना चाहते हैं वो हमारी मदद करें। बहन मायावती जी के साथ मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव तो नहीं लड़ेंगे तो हमने तय कर लिया कि हम मोदी के खिलाफ यहां से लड़ेंगे। अब तो मैं आ गया हूं। यहां पर 15 अप्रैल से अपना प्रचार शुरू कर दूंगा।

भीम आर्मी प्रमुख ने कहा सियासत और शतरंज एक जैसा है, जो मुझे कमजोर आंक रहे हैं, वो जान लें शतरंज में सिपाही वजीर और राजा को भी मात दे सकता है। उन्होंने कहा कि मैं भीम आर्मी का सिपाही हूं बाबा साहेब और कांशीराम का बेटा हूं, जो बहुजन की बात करेगा वो दिल्ली पर राज करेगा। चंद्रशेखर ने कहा कि संघ का वजीर अब खतरे में है।

पहली बार संत दरबार से हुआ चुनाव लडऩे का एलान

इतिहास में संत रविदास दरबार में कई पार्टियों के दिग्गजों ने मत्था टेका। लेकिन, चुनाव का एलान और राजनीति खुलकर नहीं हुई। मंदिर प्रबंधन भी हमेशा यही कहता है कि यहां सबका स्वागत है। इस दरबार में मत्था टेकने के बाद आशीर्वाद तो लेते हैं, मगर किसी भी पार्टी ने आज तक मंदिर में चुनाव और राजनीतिक बयान नहीं दिए। लेकिन भीम आर्मी प्रमुख ने ऐसा करके सबको चौंका दिया। मंदिर में दर्शन के बाद नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव की ताल ठोंक दी। मंदिर प्रबंधक ज्ञानचंद ने कहा कि हमने तो पहले भी केजरीवाल के समय टोपी पहनने पर आपत्ति जताई थी, मगर बिना बताए सब किया गया। 

chat bot
आपका साथी