हरियाणा: यह है अतिसंवेदनशील पोलिंग स्टेशन, ग्रामीणों की मांग- गांव के नाम से हटाया जाए यह टैग

करीब दो दशक पहले इस गांव को अतिसंवेदनशील पोलिंग स्टेशन के नाम से चिन्हित किया गया था। अब यहां के ग्रामीण चाहते हैं की जुई खुर्द गांव को अतिसंवेदनशील पोलिंग स्टेशन के तमगे से हटाय

By NiteshEdited By: Publish:Sun, 28 Apr 2019 12:46 PM (IST) Updated:Sun, 28 Apr 2019 12:46 PM (IST)
हरियाणा: यह है अतिसंवेदनशील पोलिंग स्टेशन, ग्रामीणों की मांग- गांव के नाम से हटाया जाए यह टैग
हरियाणा: यह है अतिसंवेदनशील पोलिंग स्टेशन, ग्रामीणों की मांग- गांव के नाम से हटाया जाए यह टैग

भिवानी, हरियाणा, पीटीआइ। लोकसभा चुनाव 2019 में हरियाणा में एक ऐसा गांव है जो चर्चा का विषय बना हुआ है। इस गांव का नाम जुई खुर्द है। करीब दो दशक पहले इस गांव को 'अतिसंवेदनशील' पोलिंग स्टेशन के नाम से चिन्हित किया गया था। अब यहां के ग्रामीण चाहते हैं की जुई खुर्द गांव को अतिसंवेदनशील पोलिंग स्टेशन के तमगे से हटाया जाए।

चुनाव आयोग ने हरियाणा के भिवानी-महेंद्रगढ़ निर्वाचन क्षेत्र में जुई मतदान केंद्र की पहचान 1989 में अतिसंवेदनशील पोलिंग स्टेशन के रूप में की थी, तब यहां चुनावों में दो समूहों के बीच झड़प के बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। फिर इस गांव के लिए यह एक स्थायी टैग बन गया है, ग्रामीणों का कहना है कि गांव की इस छवि से उन्हें भी नुकसान पहुंचता है। 6000 से अधिक लोगों की आबादी वाले इस गांव में एक महिला सरपंच है।

गांव की सरपंच रूप पति कहती हैं, '1989 की घटना के बाद से अब तक सात बार आम चुनाव हुए हैं और उनमें से सभी चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए हैं। इसके बाद भी यह गांव 'अतिसंवेदनशील' के टैग से बाहर नहीं निकल पाया है। इस दौरान गांव का बहुत विकास हुआ है और हम इस प्रगति से खुश हैं, लेकिन अब भी 'अतिसंवेदनशील' के नाम से न केवल हमारे व्यक्तिगत छवि को नुकसान पहुंचता है बल्कि इससे भविष्य की संभावनाओं पर भी असर पड़ता है।'

उन्होंने कहा, 'लेकिन हम सरकार के साथ-साथ चुनाव आयोग से भी मांग कर रहे हैं कि पहले कोई दुर्भाग्यपूर्ण घटना नहीं हुई है, इसलिए समीक्षा की जाए और अतिसंवेदनशील टैग को हटाया जाए।'

इसी गांव के रमेश बहादुर जो अगले सरपंच चुनाव लड़ने की योजना बना रहे हैं ने कहा की चुनाव आयोग बिना किसी निरीक्षण किए एक ही लिस्ट को दोहराता रहता है।

भिवानी-महेंद्रगढ़ निर्वाचन क्षेत्र हरियाणा में 10 निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है, यहां 12 मई को मतदान होगा। इस निर्वाचन क्षेत्र में दो महिला उम्मीदवार भी हैं।

chat bot
आपका साथी