Lok Sabha Election 2024: डिजिटल वोटर आईडी से भी कर सकते हैं मतदान, घर बैठें चेक करें पोलिंग स्टेशन और मतदाता सूची में नाम

Digital Voter ID Card लोकसभा चुनाव के लिए कल पहले चरण का मतदान होगा। अगर आप भी चुनाव में हिस्सा लेना चाहते हैं लेकिन आपके पास फिजिकल वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो आप ऑनलाइन डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। ऑनलाइन लिस्ट में अपना नाम चेक करने के साथ यह भी देख सकते हैं कि मतदान स्थल कहां है। आइए जानते हैं क्या है इसका तरीका...

By Jagran NewsEdited By: Sachin Pandey Publish:Thu, 18 Apr 2024 01:55 PM (IST) Updated:Thu, 18 Apr 2024 01:55 PM (IST)
Lok Sabha Election 2024: डिजिटल वोटर आईडी से भी कर सकते हैं मतदान, घर बैठें चेक करें पोलिंग स्टेशन और मतदाता सूची में नाम
Digital Voter ID Card Download: आप डिजिटल वोटर आईडी कार्ड की मदद से भी मतदान कर सकते हैं।

संतोष आनंद, नई दिल्ली। Digital Voter ID Card Download: वोटर आईडी कार्ड की हार्ड कॉपी न होने की परिस्थिति में आप घर बैठे डिजिटल वोटर आईडी कार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं। चुनाव आयोग मतदाताओं को ये सहूलियत देता है। डिजिटल वोटर आईडी डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक मतदाता सेवा पोर्टल voters.eci. gov.in पर जाना होगा। इसके बाद साइट पर स्वयं को रजिस्टर करना होगा।

ऐसे करें डाउनलोड

रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के बाद लॉगइन कर लें। फिर आपको ई-ईपीआईसी डाउनलोड (E-EPIC Download) का विकल्प मिलेगा। यहां पर क्लिक करने के बाद 'ईपीआईसी नंबर' या फिर 'फार्म रेफरेंस नंबर' में से किसी एक को सेलेक्ट करना होगा। अगर ईपीआईसी नंबर को सेलेक्ट करते हैं तो यह नंबर दर्ज करने के बाद आपको अपना राज्य चुनना होगा। फिर 'सर्च' बटन पर क्लिक करें।

वोटर आइडी की डिटेल स्क्रीन पर दिखाई देगी। अब 'सेंड ओटीपी' बटन पर टैप करें। इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे दर्ज करना होगा। अगर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है तो वेबसाइट पर 'फार्म-8' भरना होगा। ओटीपी वेरिफाई करने के बाद ' डाउनलोड ई - ईपीआईसी' बटन पर क्लिक करके डिजिटल वोटर आईडी को डाउनलोड कर सकते हैं और इसकी मदद से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं।

पोलिंग स्टेशन कैसे सर्च करें

अपना पोलिंग स्टेशन सर्च करना काफी सरल है। आपको electoralsearch.eci.gov.in/pollingstation पर जाना है। यहां पर अपना ईपीआइसी नंबर दर्ज करना होगा। कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद सर्च बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद स्क्रीन पर पोलिंग स्टेशन की जानकारी दिख जाएगी।

चुनाव से जुड़ी और हर छोटी-बड़ी अपडेट के लिए यहां क्लिक करें

हेल्पलाइन एप से आईडी डाउनलोड करें

डिजिटल वोटर आईडी कार्ड को वोटर हेल्पलाइन एप से भी डाउनलोड कर सकते हैं। यह एप एंड्रॉयड और आइओएस डिवाइस के लिए उपलब्ध है। इसे डाउनलोड करने के बाद मोबाइल पर ओपन करें। फिर आपको रजिस्टर या लॉगइन करना होगा। यहां आप 'ई-ईपीआइसी डाउनलोड’ पर क्लिक करें। इसके बाद वोटर आईडी की डिटेल दिखाई देगी। फिर ओटीपी के साथ वेरिफाई करना होगा। इस प्रक्रिया के बाद 'डाउनलोड ई-ईपीआइसी' वाले विकल्प पर क्लिक करें। मोबाइल पर डिजिटल वोटर आईडी डाउनलोड हो जाएगी।

ये भी पढ़ें- अच्छी खबर: अगर एक अप्रैल को 18 वर्ष की उम्र हुई पूरी तो लोकसभा चुनाव में कर सकेंगे मतदान, बस करना होगा ये काम

वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें

वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करने की प्रक्रिया आसान है। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट electoralsearch.eci. gov.in पर जाएं। यहां पर सर्च बाय ईपीआइसी (Search by EPIC) का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें। अब नीचे की तरफ एक पेज दिखाई देगा। जहां पहले अपनी भाषा को सेलेक्ट कर लें।

फिर वोटर आइडी कार्ड पर मौजूद ईपीआइसी नंबर दर्ज करें और अपना स्टेट यानी राज्य सेलेक्ट कर लें। कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद सर्च बटन पर क्लिक करें। स्क्रीन पर वोटर लिस्ट में आपका नाम है या नहीं, इसकी जानकारी मिल जाएगी।

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: नक्सल क्षेत्र में बदली तस्वीर, खौफ घटने से बढ़ेगा मतदान, पढ़ें खास रिपोर्ट

chat bot
आपका साथी