LokSabha Election 2019: शराब कारोबारी ने बैंक में जमा कराए 50 लाख, प्रबंधन के गले की फांस

आइडीबीआइ में 50 लाख की रकम एक शराब कारोबारी ने एकमुश्त जमा कराई और इसकी जानकारी विभाग को नहीं दी गई। रकम 31 मार्च को ही आइडीबीआइ बैंक में जमा कराई गई थी।

By mritunjayEdited By: Publish:Wed, 03 Apr 2019 05:24 PM (IST) Updated:Wed, 03 Apr 2019 05:24 PM (IST)
LokSabha Election 2019: शराब कारोबारी ने बैंक में जमा कराए 50 लाख, प्रबंधन के गले की फांस
LokSabha Election 2019: शराब कारोबारी ने बैंक में जमा कराए 50 लाख, प्रबंधन के गले की फांस
धनबाद, जेएनएन। आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद तमाम बैंकों को निर्देश दिया गया था कि वे 10 लाख से अधिक के ट्रांजेक्शन पर आयकर विभाग को जानकारी देंगे। आयकर विभाग ने भी बैंकों को इसकी जानकारी दी थी। बावजूद इसके बैंकों द्वारा इसका उल्लंघन किया जा रहा है। बुधवार को ऐसा ही एक मामला सामने आया।

आइडीबीआइ में 50 लाख की रकम एक शराब कारोबारी ने एकमुश्त जमा कराई और इसकी जानकारी विभाग को नहीं दी गई। रकम 31 मार्च को ही आइडीबीआइ बैंक में जमा कराई गई थी। तीन दिन बाद बैंक प्रबंधन को जब सुध आई तो अधिकारी जिला प्रशासन के पास पहुंचे। रकम शराब कारोबारी पुंज सिंह ने करेंट अकाउंट में जमा कराए हैं। बैंक अधिकारी को वाणिज्यकर विभाग तलब किया गया। आयकर विभाग को भी इसकी जानकारी दी गई है।

chat bot
आपका साथी