Lok Sabha Election 2019: टीवीएनएल के खिलाफ आदर्श आचार संहिता की शिकायत

Lok Sabha Election 2019. 22 अप्रैल को तेनूघाट विद्युत निगम लिमिटेड के अस्पताल का प्रबंधन एक निजी अस्पताल को सौंपने संबंधित आदेश जारी किया गया है।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Sat, 04 May 2019 06:18 AM (IST) Updated:Sat, 04 May 2019 06:18 AM (IST)
Lok Sabha Election 2019: टीवीएनएल के खिलाफ आदर्श आचार संहिता की शिकायत
Lok Sabha Election 2019: टीवीएनएल के खिलाफ आदर्श आचार संहिता की शिकायत
रांची, राज्य ब्यूरो। Lok Sabha Election 2019 - झारखंड मुक्ति मोर्चा ने तेनूघाट विद्युत निगम लिमिटेड के विरुद्ध आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एल खियांग्ते से की है। पार्टी के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि 22 अप्रैल को तेनूघाट विद्युत निगम लिमिटेड के अस्पताल का प्रबंधन एक निजी अस्पताल को सौंपने संबंधित आदेश जारी किया गया है। इस कार्य के लिए एजेंसी का भी चयन मनमाने तरीके से किया गया है।

इसपर आवश्यक अनुमति भी नहीं ली गई। झामुमो के अनुसार, दो मई को इस अस्पताल का उद्घाटन भी हो गया, जिसमें कई राजनेता भी उपस्थित हुए। इसपर भी आवश्यक अनुमति नहीं ली गई। पार्टी ने इसके विरुद्ध भी स्थानांतरण-पदस्थापन करने की भी शिकायत करते हुए इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताया है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी