Rajasthan Election 2019: दो शादियों के आरोप में बर्खास्त आईपीएस पंकज चौधरी ने लोकसभा चुनाव लड़ने का किया एलान

राजस्थान कैडर के बर्खास्त आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) अधिकारी पंकज चौधरी ने लोकसभा चुनाव लड़ने का एलान किया है।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Thu, 14 Mar 2019 03:42 PM (IST) Updated:Thu, 14 Mar 2019 03:42 PM (IST)
Rajasthan Election 2019: दो शादियों के आरोप में बर्खास्त आईपीएस पंकज चौधरी ने लोकसभा चुनाव लड़ने का किया एलान
Rajasthan Election 2019: दो शादियों के आरोप में बर्खास्त आईपीएस पंकज चौधरी ने लोकसभा चुनाव लड़ने का किया एलान

जयपुर, जागरण संवाददाता। राजस्थान कैडर के बर्खास्त आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) अधिकारी पंकज चौधरी ने लोकसभा चुनाव लड़ने का एलान किया है। चौधरी ने पश्चिमी राजस्थान की 7 लोकसभा सीटों में से किसी एक सीट से चुनाव लड़ने की बात कही है।

उन्होंने कहा कि वे जनता के बीच जा रहे है। बर्खास्तगी पर उन्होंने कहा कि सरकार ने एकपक्षीय कार्रवाई की। सेवा समाप्ति पर कैट में अपील की है। कैट ने केंद्र और राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है। उन्होंने कहा कि वे अप्रैल माह के पहले सप्ताह में घोषणा करेंगे कि किस पार्टी के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगे।

साल,2009 बैच के आईपीएस पंकज चौधरी को पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी करने के मामले में गृह मंत्रालय ने बर्खास्त कर दिया था।

इस संबंध में 6 मार्च को उनके जयपुर स्थित निवास के दरवाजे पर नोटिस चस्पा किए थे। इसके बाद 7 मार्च को उनकी सेवा समाप्ति कर दी गई थी। चौधरी ने नौकरी में रहते हुए कई आईपीएस, आईएएस अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। उन्होंने कई जनप्रतिनिधियों के खिलाफ भी शिकायतें की। 

chat bot
आपका साथी