चुनाव के मौसम में इनकी भी आई बहार ऐसे लुटा रहे राजनीतिक पार्टियों पर प्‍यार

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यूपी में सपा-बसपा के बीच हुए गठबंधन के बाद सोशल मीडिया पर राजनीतिक गानों की भरमार हो गई है।

By Jagran News NetworkEdited By: Publish:Fri, 22 Feb 2019 05:19 PM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 07:55 AM (IST)
चुनाव के मौसम में इनकी भी आई बहार ऐसे लुटा रहे राजनीतिक पार्टियों पर प्‍यार
चुनाव के मौसम में इनकी भी आई बहार ऐसे लुटा रहे राजनीतिक पार्टियों पर प्‍यार

नईदिल्ली जागरण स्पेशल। लोकसभा चुनाव 2019 का शोर अब धीरे-धीरे हर तरफ सुनाई देने लगा है। सभी पार्टियों ने रैली, सभाओं के जरिए प्रचार भी शुरू कर दिया है। चूंकि लोगों को किसी दल विशेष की तरफ मोड़ने के लिए गानों का रहम रोल होता है। ऐसे में सभी दल अपने नेता को खास बताने के लिए गाने तैयार कर रहे हैं। ऐसे गाने सोशल मीडिया पर अपलोड किए जा रहे हैं, जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं।

चूंकि प्रधानमंत्री बनने का रास्ता यूपी से होकर निकलता है। ऐसे में सरकार बनाने के लिए पार्टियां गठबंधन कर रही हैं। ऐसा ही एक गठबंधन यूपी में सपा-बसपा के बीच हुआ है। इसके बाद से सोशल मीडिया पर स्थानीय भाषाओं में गाने बनाए जा रहे हैं।

गानों को लेकर राजनीतिक दलों में एक होड़ सी मची है। खासतौर पर बीजेपी, सपा-बसपा के बीच। इस मामले में कांग्रेस थोड़ी कमजोर दिख रही है। प्रोफेसर सरोज त्यागी का गाना इन दिनों काफी लोकप्रिय हो रहा है।

लोहिया जी के शिष्य मुलायम
कृष्ण कन्हाई भेष है,
अरे रणचंडी हैं बहन हमारी
वीर लोरिक अखिलेश हैं...

वहीं गठबंधन को लेकर सपा-बसपा की तारीफ करते हुए धर्मेंद्र सोलंकी कहते हैं-

मिल गईल साइकिल अउरी हाथी
फाटे भाजपा की छाती,
खत्म होई भाजपा का खेल
इनको तिगड़म होई फेल...

इस तरह के तमाम गाने आजकल यू—ट्यूब सहित सोशल मीडिया में धूम मचाए हुए हैं।

बसपा की तरह समाजवादी पार्टी भी गानों में पीछे नहीं है। बतौर मुख्यमंत्री अखिलेश द्वारा कराए गए कामों को गानों का रूप देने के लिए कई गायक सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गए हैं।

प्रेम सागर चोपड़ा का गाना भी हिट हो रहा है-

सपा-बसपा गठबंधन,
कारी सबका अभिनंदन
अखिलेश यादव बोले,
गांव-गांव में जय जयकार
सबही का सबसे सलाम हुइए,
योगी की कुर्सी नीलाम हुइए...

इसी तरह निरमा भारती का मायावती का गुणगान करता गाना भी सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है

वो बनिहै प्रधानमंत्री बहनजी अबकी मोदी जी,
दिल्ली से भग ले त ब तैयारी मोदी जी
खूबत घुमला देश विदेश में पीएम का पद पाके,
कुछ न हासिल करी सरकारी धन लुटा के...

वहीं बीजेपी भी इस मामले में पीछे नहीं है। मोदी और योगी का महिमामंडन करते ​तमाम गाने सोशल मीडिया पर हिट साबित हो रहे हैं।

लक्ष्मी दुबे ने बीजेपी के पिछले लोकसभा चुनाव में दिए गए नारों को पिरोकर गाने का रूप दिया है-

जन-जन की हो यही पुकार,
बीजेपी की हो सरकार
नया बनाना है इतिहास,
सबका साथ और सबका विकास...

वहीं प्रभाकर मौर्य योगी की खूबियां गिनाते हुए कहते हैं-

जय हो योगी आदित्यनाथ बाबा
योगी आदित्यनाथ
हर हिंदू का रेला देखा
कहकर जय जयकार
बाबा योगी आदित्यनाथ...

बंदा अपना सही है : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बना ये रैप हो रहा वायरल

chat bot
आपका साथी