Move to Jagran APP

बंदा अपना सही है : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बना ये रैप हो रहा वायरल

भाजपा के ट्विटर हैंडल से एक रैप वीडियो ट्वीट हुआ है। रैप बड़ा ही रोचक है और रोचक अंदाज में प्रधानमंत्री मोदी के कार्यों को बताया गया है। आप भी सुनें...

By Digpal SinghEdited By: Published: Thu, 14 Feb 2019 11:24 AM (IST)Updated: Thu, 14 Feb 2019 11:27 AM (IST)
बंदा अपना सही है : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बना ये रैप हो रहा वायरल
बंदा अपना सही है : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बना ये रैप हो रहा वायरल

नई दिल्ली, [जागरण स्पेशल]। The rap India had to wait for decades to tap! “Banda Apna Sahi Hai... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की सरकार को पांच साल पूरे होने को हैं। सरकार अपने किए कार्यों को लेकर जनता के बीच जा रही है, ताकि आगामी लोकसभा चुनाव में जनता से एक बार फिर समर्थन हासिल किया जा सके। इस बीच भाजपा के ट्विटर हैंडल से एक रैप वीडियो ट्वीट हुआ है। रैप बड़ा ही रोचक है और रोचक अंदाज में प्रधानमंत्री मोदी के कार्यों को बताया गया है।

prime article banner

बंदा अपना सही है... इसी टैग लाइन के साथ यह रैप वीडियो तैयार किया गया है। रैप की शुरुआत होती है कुछ प्रश्नों के साथ जो इस प्रकार हैं...

किसने बदला है ये देश को चलाने का तरीका

किसने हौसला बढ़ाया हो एक आम आदमी का

किसने तेज दौड़ना सिखाया हिंदुस्तानियों को

किसने दुनियाभर में सर उठाया हिंदुस्तानियों का...

इन प्रश्नों का जवाब भी साथ में ही दिया गया है। रैप आगे बढ़ता है....

बताओ? एक ही तो है

इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर दिखती है।

... जो देश के लिए हो जीता

बंदा अपना सही है

... जो झूठ और गलत से लड़ता है

बंदा अपना सही है

...सोचता जो बड़ा-बड़ा है

बंदा अपना सही है।

यही नहीं इस रैप वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चाय वाले की छवि को भी भुनाया गया है। रैप की दो पंक्तियां इस प्रकार हैं...

चाय वाले ने ये कैसी चाय है पिलायी

जाग उठा ये देश, कर दी Germs की धुलाई...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2014 के आम चुनाव से पहले भी कहा था कि 'मैं न तो खाऊंगा न खाने दूंगा'। इससे उनका मतलब भ्रष्टाचार से था। न खाऊंगा न खाने दूंगा को भी इस रैप में जगह दी गई है, लेकिन रैप कहता है 'न खाता है न खाने देता है...'

न खाता, न खाने ये देता

सही है

न थकता, न थमता, न रुकता

सही है

है फौजियों की फिक्र भी करता

सही है...

इस रैप वीडियो में सर्जिकल स्ट्राइक, भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई, उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाले गैस कनेक्शन, स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय बनाने जैसे कार्यों को भी जगह मिली है।

रैप वीडियो में पीएम मोदी के योग प्रेम और टेक्नोलॉजी सेवी होने को भी जगह दी गई है। रैप वीडियो में फिल्म उरी के डायलॉग 'हाऊ द जोश? हाई सर..., जय हिंद' को भी जगह मिली है।

वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलग-अलग वीडियो को भी जगह दी गई है, इनमें उनके उलान बटोर में नगाड़े बजाने का वीडियो भी साफ देखा जा सकता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.