Election 2019: श्रीनगर-बडगाम संसदीय सीट पर शिव सेना भी चुनाव लड़ेगी

श्रीनगर-बडगाम संसदीय सीट पर शिव सेना भी चुनाव लड़ेगी। उसके स्थानीय नेता अब्दुल खालिक ने नामांकन पत्र प्राप्त किया है लेकिन उसे जमा नहीं कराया है।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Sat, 23 Mar 2019 11:38 AM (IST) Updated:Sat, 23 Mar 2019 01:03 PM (IST)
Election 2019: श्रीनगर-बडगाम संसदीय सीट पर शिव सेना भी चुनाव लड़ेगी
Election 2019: श्रीनगर-बडगाम संसदीय सीट पर शिव सेना भी चुनाव लड़ेगी

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। श्रीनगर-बडगाम संसदीय सीट पर शिव सेना भी चुनाव लड़ेगी। उसके स्थानीय नेता अब्दुल खालिक ने नामांकन पत्र प्राप्त किया है, लेकिन उसे जमा नहीं कराया है। श्रीनगर सीट के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू हुए शुक्रवार को पांच दिन बीत गए, लेकिन किसी प्रत्याशी ने नामांकन जमा नहीं कराया है। अलबत्ता, बारामुला-कुपवाड़ा सीट पर इच्छुक चार उम्मीदवारों ने नामांकन जमा करा दिए हैं।

नामांकन जमा कराने वालों में विधानसभा के पूर्व स्पीकर मोहम्मद अकबर लोन, पुलिस महानिरीक्षक पद से रिटायर हुए राजा एजाज अली और पूर्व कर्मचारी संघ नेता अब्दुल क्यूम शामिल हैं। श्रीनगर के लिए पहले चरण के तहत 11 अप्रैल को मतदान होना है। नामांकन जमा कराने की अंतिम तिथि 25 मई है। बारामुला-कुपवाड़ा के लिए दूसरे चरण में 18 अप्रैल को मतदान होगा। नामांकन जमा कराने की अंतिम तिथि 26 मार्च है।

श्रीनगर से कांग्रेस नहीं : श्रीनगर सीट पर कांग्रेस चुनाव नहीं लड़ रही है। वह डॉ. फारूक अब्दुल्ला को समर्थन दे रही है। भाजपा ने खालिद जहांगीर को उम्मीदवार बनाया है जो 25 मार्च को नामांकन जमा कराएंगे। डॉ. अब्दुल्ला के भी सोमवार को नामांकन जमा कराने की उम्मीद है। पीडीपी ने अभी अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। इस सीट से चुनाव लड़ने के लिए जम्मू कश्मीर अवामी फोरम के गुलाम मोहम्मद चोपान, भाजपा के आसिफ मसूदी, निर्दलीय शहनाज हुसैन और शिव सेना के अब्दुल खालिक बटन ने भी नामांकन पत्र लिया है। अभी किसी ने नामांकन जमा नहीं कराया है।

पीपुल्स कांफ्रेंस के इरफान रजा अंसारी भी श्रीनगर संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने नामांकन पत्र जमा नहीं कराया है। उत्तरी कश्मीर की संसदीय सीट के लिए नेशनल कांफ्रेंस के मोहम्मद अकबर लोन ने, पीपुल्स कांफ्रेंस से पूर्व पुलिस अधिकारी राजा एजाज अली खान ने नामांकन पत्र भरा। राजा एजाज अली सरकारी सेवा से रिटायर होने के बाद करीब पांच साल तक पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) में सक्रिय रहे। पीडीपी टिकट पर चुनाव लड़ रहे क्यूम वानी ने भी नामांकन जमा कराया है। आमिर सुहेल नामक एक निर्दलीय उम्मीदवार ने भी बारामुला सीट से चुनाव लड़ने के लिए अपना नामांकन पत्र जमा कराया है। भाजपा ने एमएम वार को बारामुला-कुपवाड़ा सीट से उम्मीदवार बनाया है। वह नामांकन सोमवार 25 मार्च को ही जमा कराएंगे।

chat bot
आपका साथी