Lok Sabha Election 2019: EC ने 540 करोड़ रुपये का सामान किया जब्त, देखें- पूरी लिस्ट

Lok Sabha Election 2019 की घोषणा होने के बाद चुनाव में गड़बड़ी फैलाने और मतदाताओं को लुभाने का खेल बड़े पैमाने पर शुरू हो चुका है। देखें चुनाव आयोग द्वारा जब्त सामान की पूरी सूची।

By Amit SinghEdited By: Publish:Tue, 26 Mar 2019 11:17 AM (IST) Updated:Tue, 26 Mar 2019 11:23 AM (IST)
Lok Sabha Election 2019: EC ने 540 करोड़ रुपये का सामान किया जब्त, देखें- पूरी लिस्ट
Lok Sabha Election 2019: EC ने 540 करोड़ रुपये का सामान किया जब्त, देखें- पूरी लिस्ट

नई दिल्ली, जेएनएन। लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) की घोषणा होने के बाद चुनावों में मतदाताओं को लुभाने के लिए धनबल और नशे का खेल भी शुरू हो चुका है। चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनावों की घोषणा के बाद से अब तक 540 करोड़ रुपये का सामान जब्त किया है, जिसका उपयोग चुनाव में गड़बड़ी फैलाने या मतदाताओं को लुभाने के लिए किया जाने वाला था।

चुनाव आयोग ने इस चुनाव के दौरान अब तक जब्त किए गए सामान की लिस्ट जारी की है। इस चुनाव में अब तक 143.47 करोड़ रुपये की कुल नकदी जब्त की गई है। इसके साथ ही 89.64 करोड़ रुपये की शराब बरामद की गई है। मालूम हो कि पहले भी चुनावों में बड़े पैमाने पर मतदाताओं को लुभाने के लिए धन और नशे के सामान का प्रयोग किया जाता रहा है।

इसके अलावा चुनाव आयोग ने 131.75 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं और नशीले पदार्थ, 162.93 करोड़ रुपये की कीमती धातुएं और लोगों के बीच फ्री में बांटने वाली 12.202 करोड़ रुपये मूल्य की अन्य वस्तुएं जब्त की गई है। इस सामग्री को 25 मार्च तक सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से बरामद किया गया है।

According to seizure report released by EC, total cash seized Rs 143.47 Cr, liquor worth Rs 89.64 Cr, drug & narcotics worth Rs 131.75 Cr, precious metals worth Rs 162.93 Cr and other items & freebies worth Rs 12.202 Cr, seized across all states & union territories till 25th Mar pic.twitter.com/NrJelW8xj4

— ANI (@ANI) March 26, 2019
chat bot
आपका साथी