Lok Sabha Election 2019 : अनूठी पहल : स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान वोट की कीमत बता रहे चिकित्सक

लोक सभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को जिला प्रशासन व अन्य विभागाध्यक्षों की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में स्वास्थ्य विभाग भी अहम भूमिका निभा रहा है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sat, 20 Apr 2019 11:39 AM (IST) Updated:Sat, 20 Apr 2019 11:39 AM (IST)
Lok Sabha Election 2019 : अनूठी पहल : स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान वोट की कीमत बता रहे चिकित्सक
Lok Sabha Election 2019 : अनूठी पहल : स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान वोट की कीमत बता रहे चिकित्सक

कौशांबी : कहते हैं कि जहां चाह वहीं राह होती है। अगर सभी एक-दूसरे को जागरूक करने का प्रण कर लें तो कामयाबी जरूर मिलती है। कुछ इसी तर्ज पर चिकित्सक भी जज्बे के साथ लोक सभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के प्रति संकल्पित हैं। वह आने वाले मरीजों को इसके प्रति जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं। 

...ताकि मतदान के प्रति जागरूक हों मतदाता

लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन व अन्य विभागाध्यक्षों की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में स्वास्थ्य विभाग भी अहम भूमिका निभा रहा है। जिला अस्पताल से स्वास्थ्य परीक्षण के लिए दी जाने वाले पर्ची में मुहर लगाकर स्पष्ट किया गया है कि लोक तंत्र की यही पुकार छह मई को करें मतदान। स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान चिकित्सक मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। 

ओपीडी की हर पर्चे में लगाई जा रही मतदाता जागरूकता मुहर  

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. दीपक सेठ की पहल पर शुक्रवार से जिला अस्पताल में मतदाता जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। जिला अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण के लिए दिए जाने वाले पर्चे में मतदाता जागरूकता से जुड़ी मुहर लगाई जा रही है। मरीजों को बताया जा रहा है  कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए शत-प्रतिशत मतदान होना जरूरी है। इसके मद्देनजर सभी लोग छह मई को मतदान करें। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि मरीजों के इलाज के लिए मिलने वाले एक रुपये के पर्चे में मतदाता जागरूकता संबंधी मुहर हर दिन लगाया जाएगा। इससे अस्पताल में आने वाले मरीज व तीमारदार जागरूक होंगे।

chat bot
आपका साथी