Lok Sabha Election 2019: कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर के लिए अपने तीन उम्मीदवारों के नाम तय किए

पार्टी ने उम्मीदवारों के नाम की औपचारिक घोषणा नहीं की है लेकिन पार्टी सूत्रों के अनुसार ये तीनों उम्मीदवार तय कर लिए गए हैं और इन्हें इनकी जानकारी भी दे दी गई है।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Fri, 22 Mar 2019 04:27 PM (IST) Updated:Sat, 23 Mar 2019 09:06 AM (IST)
Lok Sabha Election 2019: कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर के लिए अपने तीन उम्मीदवारों के नाम तय किए
Lok Sabha Election 2019: कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर के लिए अपने तीन उम्मीदवारों के नाम तय किए

जम्मू, राज्य ब्यूरो। नेशनल कांफ्रेंस के साथ गठबंधन होने के बाद कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर के लिए अपने तीन उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए हैं। पार्टी ने जम्मू-पुंछ विधानसभा क्षेत्र से रमण भल्ला को चुनाव मैदान में उतारा है तो वहीं पूर्व सदर-ए-रियासत डॉ कर्ण सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह को ऊधमपुर-डोडा संसदीय क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया है। बारामूला संसदीय क्षेत्र से सलमान सोज पार्टी के उम्मीदवार होंगे। हालांकि पार्टी ने उम्मीदवारों के नाम की औपचारिक घोषणा नहीं की है लेकिन पार्टी सूत्रों के अनुसार ये तीनों उम्मीदवार तय कर लिए गए हैं और इन्हें इनकी जानकारी भी दे दी गई है।

रमण भल्ला दो बार विधायक रह चुके हैं। साल 2002 में स्वर्गीय मुफ्ती मोहम्मद सईद के नेतृत्व में बनी पीडीपी-गठबंधन सरकार में रमण भल्ला मंत्री रहे हैं और उसके बाद 2008 में उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली कांग्रेस-नेकां गठबंधन सरकार में भी रमण भल्ला मंत्री रहे हैं। हालांकि 2014 के विधानसभा चुनाव में रमण भल्ला चुनाव हार गए थे। भल्ला दो बार गांधी नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे हैं।

विक्रमादित्य सिंह स्वर्गीय मुफ्ती मोहम्मद सईद के समय में पीडीपी में शामिल हुए थे आैर उन्हें एमएलसी बनाया गया था। मुफ्ती के निधन के बाद जब महबूबा मुफ्ती ने राज्य की बागडोर संभाली तो उन्होंने कुछ समय बाद ही पीडीपी और एमएलसी के पद से यह कहते हुए त्यागपत्र दे दिया था कि सरकार में जम्मू के हितों की अनदेखी हो रही है। विक्रमादित्य के पिता डॉ कर्ण सिंह ऊधमपुर-डोडा संसदीय क्षेत्र से तीन बार सांसद रह चुके हैं।

वहीं सलमान सोज पूर्व प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रधान और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रो. सैफुद्दीन सोज के बेटे हैं। वह पहली बार चुनाव मैदान में उतर रहे हैं। जम्मू-पुंछ और डोडा-ऊधमपुर संसदीय सीट से नेशनल कांफ्रेंस अपना कोई उम्मीदवार मैदान में नहीं उतारेगी क्योंकि उसका इन दोनों सीटों पर कांग्रेस के साथ गठबंधन हो चुका है। बारामूला में सलमान सोज के खिलाफ नेशनल कांफ्रेंस के मोहम्मद अकबर लोन चुनाव मैदान में हैं।

श्रीनगर संसदीय सीट से डॉ फारूक अब्दुल्ला चुनाव लड़ रहे हैं और कांग्रेस ने उनके खिलाफ अपना उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया है। कांग्रेस ने अभी तक अनंतनाग और लद्दाख सीट के लिए उम्मीदवारों के नाम तय नहीं किए हैं। लेकिन सूत्र बताते हैं कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान जीए मीर अनंतनाग से चुनाव लड़ेंगे।

chat bot
आपका साथी