Lok Sabha Election 2019: हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा शब्दों का चयन सावधानी से करें नेता

Lok Sabha Election 2019 मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि चुनावी भाषण में शब्‍दों के चयन का ध्यान रखें मुख्यमंत्री ने बेतुके बयानों को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया।

By BabitaEdited By: Publish:Thu, 18 Apr 2019 08:55 AM (IST) Updated:Thu, 18 Apr 2019 08:55 AM (IST)
Lok Sabha Election 2019: हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा शब्दों का चयन सावधानी से करें नेता
Lok Sabha Election 2019: हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा शब्दों का चयन सावधानी से करें नेता

शिमला/मंडी, जेएनएन। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि नेताओं को शब्दों का चयन करते समय सावधानी बरतनी चाहिए। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने अपने भाषण में किसी दूसरे व्यक्ति के बयान का उल्लेख किया था। सत्ती ने कहा भी था कि ये शब्द उनके नहीं हैं और वे इन्हें भारी मन से पढ़ रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने द्रंग हलके के शिवाबदार में रामस्वरूप शर्मा के पक्ष में की चुनावी सभा में कहा कि चुनाव आयोग के नोटिस का जवाब देंगे। उन्होंने कांग्रेस समर्थक के जीभ काटकर लाने वाले को 10 लाख रुपये इनाम की घोषणा वाले बयान को बेतुका व दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ऐसा बयान देने वाले के खिलाफ कार्रवाई करे। वहीं, मुख्यमंत्री ने शिमला में जारी बयान में कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, उनकी मां एवं

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, जीजा राबर्ट वाड्रा सहित पार्टी के कई बड़े राष्ट्रीय नेता घोटालों में जमानत पर हैं। ये नेता चौकीदार को चोर कहते हैं।

चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए राहुल गांधी के चुनाव प्रचार करने पर रोक लगाई जानी चाहिए। कांग्रेस के इस आपत्तिजनक संबोधन के खिलाफ बुधवार को प्रदेश के सभी जिला उपायुक्तों के माध्यम से मुख्य चुनाव आयुक्त को ज्ञापन भेजे गए हैं। हजारों करोड़ के घोटालों के आरोपित राहुल गांधी जमानत पर छूट कर लोकतंत्र की सभी मर्यादाओं को तार-तार कर रहे हैं। 

अपने अपशब्दों की विश्वसनीयता बनाने के लिए राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट के नाम का दुरुपयोग किया है। सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को अदालत की अवमानना का नोटिस जारी किया है। कांग्रेस के कई राष्ट्रीय नेता गंभीर घोटालों में जमानत पर हैं। कांग्रेस के आरोपों को लेकर भाजपा चुनाव आयोग व सुप्रीम कोर्ट में गई है। पार्टी देश की जनता

का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी।  

chat bot
आपका साथी