पीएम मोदी के हेलीकॉप्टर की जांच करने वाले अधिकारी के निलंबन पर रोक, 3 जून को अगली सुनवाई

केंद्रीय प्रशासनिक ट्रिब्यूनल ने मोहम्मद मोहसिन के निलंबन पर रोक लगा दी है।

By NiteshEdited By: Publish:Thu, 25 Apr 2019 08:09 PM (IST) Updated:Thu, 25 Apr 2019 08:16 PM (IST)
पीएम मोदी के हेलीकॉप्टर की जांच करने वाले अधिकारी के निलंबन पर रोक, 3 जून को अगली सुनवाई
पीएम मोदी के हेलीकॉप्टर की जांच करने वाले अधिकारी के निलंबन पर रोक, 3 जून को अगली सुनवाई

नई दिल्ली (एएनआइ)। केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण ने मोहम्मद मोहसिन के निलंबन पर रोक लगा दी है। इस मामले की अगली सुनवाई 3 जून को होगी। बात दें की 1996 बैच के आईएएस अधिकारी मोहसिन को चुनावी रैली के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के हेलीकॉप्टर की जांच करने पर निर्वाचन आयोग ने निलंबित कर दिया था।

मालूम हो कि हाल ही में ओडिशा के संबलपुर में रैली के लिए पहुंचे पीएम मोदी के हेलीकॉप्टर की जांच करने को लेकर मोहम्मद मोहसिन को निलंबित कर दिया गया था। चुनाव आयोग ने एसपीजी सुरक्षा प्राप्त लोगों के लिए उसके निर्देशों का उल्लंघन करने के लिए ओडिशा के संबलपुर में अपने महापर्यवेक्षक को पिछले हफ्ते निलंबित कर दिया था।

मोहम्मद मोहसिन के निलंबन को लेकर विपक्ष ने सरकार पर सवाल उठाए थे। विपक्षी दलों का कहना था कि ऐसा कोई नियम नहीं है, जो चुनाव के दौरान ऐसी किसी जांच के नहीं होने की बात कहता हो। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईएएस के द्वारा पीएम के हेलीकॉप्टर की जांच करने के कारण प्रधानमंत्री 15 मिनट लेट हो गए थे। 

chat bot
आपका साथी