झारखंड: साइकिल और मोटरसाइकिल से भी होगा प्रचार, दरें तय

Lok Sabha Polls. झारखंड सरकार ने लोकसभा चुनाव में इस्‍तेमाल किए जाने वाले विभिन्न श्रेणी के वाहनों के दर तय किए हैं। एक बाइक के लिए 220 रुपये प्रतिदिन सरकार देगी।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 11:17 AM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 07:37 PM (IST)
झारखंड: साइकिल और मोटरसाइकिल से भी होगा प्रचार, दरें तय
झारखंड: साइकिल और मोटरसाइकिल से भी होगा प्रचार, दरें तय

रांची, राज्य ब्यूरो। लोकसभा चुनाव में हेलीकाप्टर से लेकर बड़े-छोटे वाहनों के अलावा साइकिल भी लगाए जाएंगे। चुनाव को सफलतापूर्वक पूरा कराने के लिए साइकिल के अलावा स्कूटर या मोटरसाइकिल भी इस्तेमाल में लाए जाएंगे। सुदूर ग्रामीण इलाकों में इनका इस्तेमाल होगा। राज्य सरकार ने साइकिल के लिए प्रतिदिन के हिसाब से 40 रुपये किराया तय किया है।

मोटरसाइकिल या स्कूटर के लिए प्रतिदिन 220 रुपये वाहन मालिकों को दिए जाएंगे। इसी तरह, चुनाव के दौरान ऑटो रिक्शा के उपयोग पर ऑटो रिक्शा 550 रुपये प्रतिदिन भुगतान किए जाएंगे। राज्य सरकार ने इसी के साथ लोकसभा चुनाव में इस्तेमाल के लिए अधिग्रहीत किए जानेवाले तमाम वाहनों का प्रतिदिन के किराये की दर तय कर दी है। वाहनों में खपत होनेवाले डीजल या पेट्रोल का भुगतान अलग से किया जाएगा।

विभिन्न वाहनों के लिए निर्धारित दर

वाहन         किराया प्रतिदिन

बस (49 सीट)  3150

बस (33-48 सीट )  2660

बस (23 से 32 सीट)  2250

मिनी बस (14 से 22 सीट)  1610

मालवाहक ट्रक (क्षमता के अनुसार) 1470 से 2450 रुपये

ट्रैक्टर 1090 रुपये

जीप -980 रुपये

टाटा सुमो, बोलेरो कमांडर- 1310

इंडिका, सेंट्रो (एसी)- 1090

इंडिका, सेंट्रो (नन एसी)- 930

मारुति 800 (एसी)- 980

मारुति 800  (नन एसी)- 820

स्टीम, स्विफ्ट डिजायर, विस्टा, इनोवा (एसी): 1360

स्टीम, स्विफ्ट डिजायर, विस्टर, इनोवा (नन एसी) 1200

chat bot
आपका साथी