Lok Sabha Election: सियासी मोड में रहा बिहार- इधर पड़े वोट, उधर जनता से रूबरू थे PM मोदी

Lok Sabha Election बिहार में गुरुवार को एक तरफ पहले चरण के लिए वोट पड़े तो दूसरी तरफ वोटिंग वाले इलाकों को छोड़ अन्‍य इलाकों में बड़े नेताओं की जनसभाएं हुईं। यहां डालते हैं नजर।

By Amit AlokEdited By: Publish:Thu, 11 Apr 2019 04:46 PM (IST) Updated:Thu, 11 Apr 2019 05:41 PM (IST)
Lok Sabha Election: सियासी मोड में रहा बिहार- इधर पड़े वोट, उधर जनता से रूबरू थे PM मोदी
Lok Sabha Election: सियासी मोड में रहा बिहार- इधर पड़े वोट, उधर जनता से रूबरू थे PM मोदी
पटना [जेएनएन]। बिहार आज पूरी तरह सियासी मोड में रहा। एक तरफ लोकसभा चुनाव के पहले चरण में चार सीटों पर मतदान हो रहा था तो दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित तमाम बड़े नेता अन्य लोकसभा क्षेत्रों में वोटरों से रूबरू हो रहे थे। टीवी चैनलों व वेबसाइट्स पर उनके भाषण हर जगह देखे-सुने जाते रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भागलपुर में जनसभा थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उनके साथ थे। प्रधानमंत्री तो भागलपुर की रैली के बाद वापसचले गए, लेकिन मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की जनसभाएं राज्‍य के अन्‍य इलाकों में भी थीं। उनके अलावा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी जनता को संबांधित किया। सभी नेताओं ने मतदान वाले क्षेत्रों से अलग अन्य क्षेत्रों में जनसभाएं कीं।
प्रमुख नेताओं की चुनावी सभाएं, एक नजर
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: भागलपुर
- नीतीश कुमार: भागलपुर (प्रधानमंत्री के साथ), कटिहार (बरारी),  पूर्णिया (श्रीनगर) एवं मधेपुरा (सौरबाजार)
- तेजस्वी यादव: पूर्णिया (रुपौली), कटिहार (मनिहारी), भागलपुर (सन्हौला), सीतामढ़ी (शहर)
 
chat bot
आपका साथी