Loksabha Election 2019 : दिव्यांग हैं अक्षम नहीं, बूथ संख्या 269 पर दिव्यांग कर्मी न‍िभा रहे ज‍िम्‍मेदारी

हरदोई में एक बूथ का नाम दिव्यांग दिया गया है। यहां पर मतदान की प्रक्रिया को दिव्यांग कार्मिक संपन्न कराएंगे।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Mon, 29 Apr 2019 02:04 PM (IST) Updated:Mon, 29 Apr 2019 02:04 PM (IST)
Loksabha Election 2019 : दिव्यांग हैं अक्षम नहीं, बूथ संख्या 269 पर दिव्यांग कर्मी न‍िभा रहे ज‍िम्‍मेदारी
Loksabha Election 2019 : दिव्यांग हैं अक्षम नहीं, बूथ संख्या 269 पर दिव्यांग कर्मी न‍िभा रहे ज‍िम्‍मेदारी

हरदोई, जेएनएन। चुनाव शुरू होते ही सरकारी विभागों के कर्मचारियों में मतदान कार्मिक की ड्यूटी से बचने के लिए लोग जोर-जुगाड़ लगाने लगते हैं और कई तो पहुंच के चलते साफ तौर बच निकलते हैं। इन सबके बीच संसदीय क्षेत्र हरदोई के शहर के बूथ संख्या-269 पर दिव्यांगकर्मी मतदान करा रहे हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम पुलकित खरे ने बताया कि शहर के आरआर इंटर कालेज के बूथ संख्या-269 को दिव्यांग बूथ नाम दिया गया है। दिव्यांग बूथ पर पीठासीन अधिकारी से लेकर अन्य सभी कार्मिक दिव्यांग श्रेणी के तैनात किए गए हैं। बताया कि बूथ पर कुल 1261 मतदाता पंजीकृत हैं। बूथ का नाम दिव्यांग दिया गया है, जबकि वहां पर सभी मतदाता मतदान करेंगे और मतदान की प्रक्रिया को दिव्यांग कार्मिक संपन्न कराएंगे।

रविवार को पोलिंग पार्टियों की रवानगी के चलते आरआर इंटर कालेज में प्रशासन ने ईवीएम, वीवीपैट एवं स्टेशनरी वितरण से लेकर अन्य व्यवस्थाओं को वहीं पर जुटाया गया था। ऐसे में दिव्यांग पोलिंग पार्टी को बूथ तक पहुंचने के लिए कोई सफर भी तय नहीं करना पड़ा। वहां पर पीठासीन अधिकारी के तौर पर गोविंद नारायण, मतदान अधिकारी प्रथम के रूप में डाल चंद्र, मतदान अधिकारी द्वितीय के रूप में पिंकी गुप्ता एवं मतदान अधिकारी तृतीय के रूप में जगपाल की ड्यूटी लगी है। बीएलओ के रूप में विजय लक्ष्मी लगाई गई हैं।

chat bot
आपका साथी