Lok Sabha Election 2019: रामटहल कर रहे दबाव की राजनीति, रवींद्र पांडेय के भी बगावती तेवर

Lok Sabha Election 2019. भाजपा सांसदों के समर्थकों ने प्रदेश कार्यालय में किया प्रदर्शन। रवींद्र पांडेय के तेवर तल्ख जदयू से चुनाव लडऩे की हो रही चर्चा।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Mon, 25 Mar 2019 04:16 PM (IST) Updated:Mon, 25 Mar 2019 04:17 PM (IST)
Lok Sabha Election 2019: रामटहल कर रहे दबाव की राजनीति, रवींद्र पांडेय के भी बगावती तेवर
Lok Sabha Election 2019: रामटहल कर रहे दबाव की राजनीति, रवींद्र पांडेय के भी बगावती तेवर

रांची, राज्य ब्यूरो। Lok Sabha Election 2019 - रांची संसदीय सीट को लेकर भाजपा ने प्रत्याशी की घोषणा भले ही न की हो लेकिन टिकट कटने की आशंका को देखते हुए रांची सांसद रामटहल ने पार्टी पर दबाव की राजनीति शुरू कर दी है। वहीं, गिरिडीह सीट आजसू के खाते में जाने के बाद सांसद रवींद्र पांडेय भी बगावती तेवर अपनाए हुए हैं। उनके जदयू से चुनाव लडऩे की चर्चा जोरों पर है।

रांची सांसद रामटहल चौधरी ने रविवार को होली मिलन समारोह के बहाने समर्थकों की भावनाओं और जनता के हितों का हवाला दे पार्टी पर दबाव बनाया। वहीं, समर्थकों ने भी रामटहल को छोड़ रांची से किसी और को स्वीकार करने से इन्कार किया। समर्थकों ने नरेंद्र मोदी और अमित शाह जिंदाबाद के साथ-साथ हमारा सांसद कैसा हो, रामटहल जैसा हो के नारे भी लगाए। 

इधर, गिरिडीह सीट आजसू के खाते में जाने से नाराज चल रहे रवींद्र पांडेय खुलकर बगावत पर उतर आए हैं। उन्होंने चुनाव लडऩे की मंशा स्पष्ट करते हुए कहा कि उन्हें जनता ने नहीं नकारा है। चर्चा है कि वे जदयू के बड़े नेताओं के संपर्क में हैं और जदयू के टिकट पर गिरिडीह से चुनाव लड़ सकते हैं। 

रांची, कोडरमा और चतरा पर आज निर्णय लेगी भाजपा
रांची, कोडरमा और चतरा संसदीय सीट को लेकर भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति सोमवार को टिकटों की घोषणा कर सकती है। भाजपा की इन तीनों सीटिंग सीटों को लेकर सस्पेंस की स्थिति बनी हुई है। यहां वर्तमान सांसदों के टिकट कटने की अटकलें जोरों पर हैं।

chat bot
आपका साथी