Loksabha election 2019: 22 मोस्ट वांटेड अपराधी बिगाड़ सकते हैं रोहतक में चुनावी माहौल

इनामी बदमाशों पर नजर डालें तो 50 हजारी अशोक उर्फ डोगा समेत छह बदमाश रोहतक जिले के रहने वाले हैं। बाकी बदमाश झज्जर सोनीपत भिवानी और जींद आदि जिलों के रहने वाले हैं।

By manoj kumarEdited By: Publish:Thu, 14 Mar 2019 05:02 PM (IST) Updated:Thu, 14 Mar 2019 05:02 PM (IST)
Loksabha election 2019: 22 मोस्ट वांटेड अपराधी बिगाड़ सकते हैं रोहतक में चुनावी माहौल
Loksabha election 2019: 22 मोस्ट वांटेड अपराधी बिगाड़ सकते हैं रोहतक में चुनावी माहौल

रोहतक, जेएनएन। लंबे समय से पुलिस के लिए चुनौती बने मोस्ट वांटेड बदमाश हरियाणा में 12 मई को होने जा रहे लोकसभा चुनाव में भी माहौल खराब कर सकते हैं। जिला पुलिस ने 22 मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची तैयार करते हुए उनकी धरपकड़ शुरू कर दी है। खास बात यह है कि इनमें से 16 बदमाश आसपास के जिलों के रहने वाले हैं।

दरअसल, लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही पुलिस भी हरकत में आ गई है। पुलिस ने मोस्ट वांटेड बदमाशों की नई सूची तैयार की है। पुलिस की सूची में शामिल इनामी बदमाशों पर नजर डालें तो 50 हजारी अशोक उर्फ डोगा समेत छह बदमाश रोहतक जिले के रहने वाले हैं। बाकी बदमाश झज्जर, सोनीपत, भिवानी और जींद आदि जिलों के रहने वाले हैं। कई बदमाश उत्तर प्रदेश के भी रहने वाले हैं, जो जिला पुलिस की मोस्ट वांटेड सूची में शामिल है। इन सभी बदमाशों पर शिकंजा कसने के लिए न केवल थाना पुलिस, बल्कि सीआइए के साथ-साथ एसटीएफ को भी लगाया गया है। पुलिस का लक्ष्य है कि लोकसभा चुनाव से पहले सभी बदमाशों को सलाखों के पीछे भेज दिया जाए, ताकि के चुनावी माहौल को खराब न कर सके।

ये हैं मोस्ट वांटेड बदमाश

1. विनोद, गांव मिताथल, भिवानी

2. सुरेंद्र उर्फ चीता, गांव निरंजन, जींद

3. जगबीर उर्फ बच्चू, गांव ईशरहेड़ी, झज्जर

4. सुनील, गांव खिड़वाली रोहतक

5. बल्लू उर्फ भगता, कैलाश कालोनी रोहतक

6. मंजीत, गांव मोखरा रोहतक

7. अशोक उर्फ डोगा, गांव बलियाना, रोहतक

8. अक्षय, गांव पलरा, सोनीपत

9. अरुण उर्फ भोलू, गांव छारा, झज्जर

10. संदीप उर्फ सेंडी, गांव चुलियाना, रोहतक

11. राजू, गांव बासौदी, सोनीपत

12. बलकार, गांव भराण, रोहतक

13. अरुण उर्फ बाबा, गांव माटेंडू, सोनीपत

14. अर्जुन, गांव सिसाना, सोनीपत

15. नितेश, गांव सिसाना, सोनीपत

16. साहिल, जाड़ौदा दिल्ली

17. महेश, गांव रेवाड़ी खेड़ा, झज्जर

18. महबूब अली, जिला प्रतापगढ़, यूपी

19. शेखचंद, जिला प्रतापगढ़, यूपी

20. मोबिन, जिला प्रतापगढ़, यूपी

21. रविंद्र, गांव बड़वासनी,सोनीपत

22. जोगेंद्र, गांव पांची, सोनीपत

नोट : सूची में शामिल सभी बदमाशों पर रोहतक पुलिस की तरफ से इनाम घोषित किया गया है।

chat bot
आपका साथी