Lok Sabha Election 2019: राजमहल की लड़ाई के लिए 16 प्रत्याशियों की दावेदारी

16 प्रत्याशियों ने राजमहल सीट के लिए दावेदारी पेश की है जिनमें आठ दलीय तो आठ निर्दलीय प्रत्याशी हैं। नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी मंगलवार को की जाएगी।

By Edited By: Publish:Tue, 30 Apr 2019 09:48 AM (IST) Updated:Tue, 30 Apr 2019 11:59 AM (IST)
Lok Sabha Election 2019: राजमहल की लड़ाई के लिए 16 प्रत्याशियों की दावेदारी
Lok Sabha Election 2019: राजमहल की लड़ाई के लिए 16 प्रत्याशियों की दावेदारी
साहिबगंज, जेएनएन। राजमहल लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन सोमवार को कुल सात प्रत्याशियों ने निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त संदीप सिंह के कार्यालय में पर्चा दाखिल किया। इस प्रकार अब तक कुल 16 प्रत्याशियों ने इस सीट के लिए दावेदारी पेश की है जिनमें आठ दलीय तो आठ निर्दलीय प्रत्याशी हैं। नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी मंगलवार को की जाएगी। नामांकन का अंतिम दिन होने की वजह से समाहरणालय में काफी गहमा गहमी की स्थिति थी। सुरक्षा के लिए कई स्तरों पर पुलिस पदाधिकारी व बल की तैनाती की गई थी।
शिवसेना प्रत्याशी ने नहीं जमा किए फार्म ए व बी : राजमहल लोकसभा क्षेत्र के चुनाव के लिए निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में सोमवार को शिवसेना की ओर से मंगल मरांडी ने नामांकन दाखिल किया परंतु नामांकन करने के समय वे दलीय प्रत्याशी बनने के लिए जमा करने वाले फार्म ए व बी जमा नहीं कर सके। बताया गया कि वे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं।
सामान्य प्रेक्षक प्रसन्न वैंकट वी पहुंचे : राजमहल लोकसभा क्षेत्र के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से प्रतिनियुक्त सामान्य प्रेक्षक प्रसन्न वैंकट वी आइएएस अधिकारी सोमवार को साहिबगंज पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त के कार्यालय में अंतिम दिन चल रही प्रत्याशियों के नामांकन प्रक्रिया की जानकारी ली। इसके अलावा लोकसभा चुनाव को लेकर की गई तैयारी को लेकर भी जानकारी हासिल की। लोकसभा चुनाव को लेकर कोषांगों की बैठक स्थगित : डीसी कार्यालय के सभागार में सोमवार को लोकसभा चुनाव की तैयारी से संबंधित सभी चुनाव कोषांगों की बैठक जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी की देखरेख में होने वाली थी लेकिन समयाभाव में उसे स्थगित कर दिया गया है। इसमें सभी कोषांग के वरीय व कनीय अधिकारियों को शामिल होना था।
नामांकन करने वाले दलीय प्रत्याशी
1 गोपीन सोरेन- मा‌र्क्सवादी कम्युनिष्ट पार्टी
2 वैद्यनाथ पहाड़िया- बहुजन समाज पार्टी
3 मोनिका किस्कू- तृणमूल कांग्रेस पार्टी
4 विजय कुमार हांसदा- झारखंड मुक्ति मोर्चा
5 हेमलाल मुर्मू - भारतीय जनता पार्टी
6 नीरज हेम्ब्रम- आल इंडिया फारवर्ड ब्लाक
7 महाशय टुडू- हिंदुस्तान निर्माण दल
8 मेरीनिशा हांसदा- बहुजन मुक्ति पार्टी निर्दलीय प्रत्याशी
9 मंडल हांसदा
10 क्रिस्टोफर मुर्मू
11 बनार्ड हेम्ब्रम
12 महेश पहाड़िया
13 सोनाराम मड़ैया
14 मंगल मरांडी
15 योगनांद सोरेन
16 महेंद्र हांसदा
chat bot
आपका साथी