Jharkhand Assembly Election 2019: न दादा न भैया, भोट ऊके मिली जे पार लगाई हमीन के नैय्या

Jharkhand Assembly Election 2019. लोहरदगा-रांची रेल के सफर में मतदाताओं ने चुनाव को लेकर अपना मिजाज बताया। स्थानीय मुद्दों को लेकर खुलकर अपनी बात रखी।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 04:52 PM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 04:52 PM (IST)
Jharkhand Assembly Election 2019: न दादा न भैया, भोट ऊके मिली जे पार लगाई हमीन के नैय्या
Jharkhand Assembly Election 2019: न दादा न भैया, भोट ऊके मिली जे पार लगाई हमीन के नैय्या

लोहरदगा, [राकेश कुमार सिन्हा]। Jharkhand Assembly Election 2019 - ए भईया हमीन के जिंदगी तो ई रेल में कट जाईला। ना तो ज्यादा के लालच है और ना ही ई अपने मन सपना देखिला की हमीन ले कोई ताजमहल बनाई। हमीन के तो बस बिजली, पानी, सड़क से मतलब है। इ बार तो ना दादा, ना भैया, भोट तो उके मिली जे हमीन के नैया पार लगाई। चुनावी हाल और रफ्तार का अंदाजा लगाने के लिए लोहरदगा-रांची ट्रेन से ज्यादा बेहतर जगह कोई नहीं हो सकती थी। चल पड़ा आज इसी रेल के सफर में।

लोहरदगा रेलवे स्टेशन से जब रांची स्टेशन के लिए रेल खुली तो हर बोगी खचाखच भरी हुई थी। कहीं पैर रखने की भी जगह नहीं थी। बावजूद उसके हर यात्री के चेहरे पर एक मुस्कान थी। सभी अपने-अपने काम की चिंता में डूबे हुए थे। बात जब चुनाव की निकली तो नंद किशोर साहू ने कहा- चुनाव है भैया, वोट तो सभी मांगेंगे, देना उसे ही हैं जो हमारे लिए काम करे।

बहुत सुन चुके हैं सभी का। इस बार तो चुनकर वोट देंगे। उदय केसरी ने कहा- चुनाव के इस मौसम में घोषणाएं खूब होती है, वादों की तो बरसात हो जाती है। वोट देने से पहले सोच समझकर ही बटन दबाना है। एक बार मौका चूक गए तो फिर शायद मौका मिल ना पाए। नामदेव उरांव ने कहा- लोहरदगा में समस्याओं की कमी नहीं है। हर कोई सिर्फ अपनी पीठ थपथपाता है। इस बार सोच समझकर वोट देंगे। जो हमारे लिए काम करने वाला होगा, उसे ही हम चुनेंगे।

मोहन राम ने बड़ी ही सादगी से कहा, दो वक्त की रोटी मिल जाए यही हमारे लिए काफी है। यहां तो रोटी के लिए भी एड़ियां रगड़नी पड़ती है। इसे ही यदि विकास कहते हैं तो फिर हमारे यहां विकास कहां है। शगुफ्ता परवीन कहती हैं, चुनाव के मौसम में महिलाओं के विकास की बात भी खूब करते हैं सभी। महिला मंडल बना देने भर से विकास थोड़े हो जाता है। विकास करना ही है तो रोजगार को बाजार तक ले कर जाना होगा। जो यह काम करेगा उसे ही हम वोट देंगे।

श्वेता कुमारी बोलती हैं- चुनाव है भैया, अपने वोट का सही इस्तेमाल करेंगे। किसी के बहकावे में आने वाले नहीं हैं। नुसरत खातून भी सबकी बातों को सुनकर बोल उठी, चुनाव में जीत और हार के बाद जो नेता नजर आ जाए, वही सही मायने में हमारा नेता है। यहां तो चुनाव जीतते ही लोग गायब हो जाते हैं। कोई हमारी सुनने भी नहीं आता। प्रवीण कुमार कहते हैं, चुनावी मौसम में झूठे वादों से काम नहीं चलने वाला है।

जो काम करेगा उसे ही वोट देंगे। पांच साल में एक बार तो मौका मिलता है। वोटरों का मिजाज देखकर एहसास हो गया कि इस बार चुनाव में ठोस काम वाले को ही चुनने का वोटर मिजाज बना चुके हैं। कोई झूठ चलने वाला नहीं है। हर हाल में वोटर सही फैसला ही करेंगे।

chat bot
आपका साथी