Jharkhand Elections 2019 Phase 1 Voting: वोटिंग के बीच लैंड माइंस विस्‍फोट, गुमला में नक्‍सलियों ने उड़ाया पुल

Jharkhand Elections 2019 Phase 1 Voting गुमला के घाघरा में कठठोकवा पुल को माओवादियों ने उड़ा दिया है।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Sat, 30 Nov 2019 10:51 AM (IST) Updated:Sun, 01 Dec 2019 07:51 AM (IST)
Jharkhand Elections 2019 Phase 1 Voting: वोटिंग के बीच लैंड माइंस विस्‍फोट, गुमला में नक्‍सलियों ने उड़ाया पुल
Jharkhand Elections 2019 Phase 1 Voting: वोटिंग के बीच लैंड माइंस विस्‍फोट, गुमला में नक्‍सलियों ने उड़ाया पुल

रांची, जेएनएन। Jharkhand Elections 2019 Phase 1 Voting झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 13 सीटों पर वोटिंग जारी है। इस बीच गुमला से नक्‍सलियों के उत्‍पात की बड़ी खबर आ रही है। वोटिंग से ठीक पहले गुमला के विशुनपुर-घाघरा में नक्‍सलियों ने ताबड़तोड़ तीन विस्‍फोट कर इलाके में दहशत का माहौल कायम कर दिया।

जानकारी के मुताबिक घाघरा के कठठोकवा गांव में एक पुल को नक्‍सलियों ने लैंड माइंस विस्‍फोट कर उड़ा दिया है। इससे पहले नक्‍सल प्रभावित लातेहार के जंगलों में भी नक्‍सलियों ने बम विस्‍फोट कर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। हालांकि इसमें कोई भी हताहत नहीं हुआ है। बावजूद यहां वोटरों का उत्‍साह बना हुआ है। यहां हर बूथ पर भारी संख्‍या में मतदाता अपना वोट देने पहुंचे हैं।

यह भी पढ़ें: Jharkhand Assembly Election 2019: कांग्रेस प्रत्याशी ने बूथ पर पिस्तौल लहराई, प्रशासन ने किया नजरबंद

यह भी पढ़ें: Jharkhand Elections 2019 Phase 1 Voting LIVE: झारखंड की 13 सीटों पर 1 बजे तक 47% वोटिंग

यह भी पढ़ें:Jharkhand Elections 2019 Phase 1 Voting PICS: तस्‍वीरों में देखें, यहां ऐसे मुस्‍कुरा रहा लोकतंत्र

गुमला के दैनिक जागरण संवाददाता रमेश पांडेय के अनुसार शनिवार की सुबह एक-एक कर तीन विस्‍फाेट घाघरा पंचायत के काठठोकवा गांव में किए गए। तीनों विस्‍फोट लैंड माइंस के जरिये किए गए। ग्रामीणों ने बताया कि पहला विस्‍फोट भोर में तीन बजे हुआ। पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है।

लातेहार में शांतिपूर्ण मतदान

नक्सलग्रस्त जिले के रूप में कुख्यात लातेहार में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है। सुबह 7:00 बजे से ही लातेहार और मनिका विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह के 9:00 बजे तक जिले में 13.62 फीसद मतदान किया गया है। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में वोटरों के बीच खासा उत्साह दिखा। मतदान को लेकर इलाके में चारों तरफ सुरक्षा बल के जवान तैनात नजर आए। दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान केंद्रों तक पहुंचाने में सुरक्षा बल के जवानों ने सहयोग भी किया।

यह खबर लगातार अपडेट हो रही है। ताजा जानकारी के लिए बने रहें हमारे साथ...

chat bot
आपका साथी