Jharkhand Election Result 2019: मतगणना की तैयारी तेज, मुस्‍तैद हुए निर्वाची पदाधिकारी

Jharkhand Election Result 2019 उपविकास आयुक्त ने पंडरा स्थित स्ट्रांग रूम तथा सभी मतगणना हॉल का दौरा कर सभी निर्वाची पदाधिकारियों और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Sat, 21 Dec 2019 09:18 AM (IST) Updated:Sat, 21 Dec 2019 09:18 AM (IST)
Jharkhand Election Result 2019: मतगणना की तैयारी तेज, मुस्‍तैद हुए निर्वाची पदाधिकारी
Jharkhand Election Result 2019: मतगणना की तैयारी तेज, मुस्‍तैद हुए निर्वाची पदाधिकारी

रांची, जासं। Jharkhand Election Result 2019 रांची जिला प्रशासन 23 दिसंबर 2019 को होने वाली मतगणना की तैयारियों में जुटा है। जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों के लिए होने वाली मतगणना में कर्मचारियों की तैनाती कर दी गयी है। उपविकास आयुक्त अनन्य मित्तल ने शुक्रवार को पंडरा बाजार परिसर में बने स्ट्रांग रूम और सभी मतगणना भवनों का जायजा लिया। इस दौरान जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

उपविकास आयुक्त अनन्य मित्तल ने सभी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारियों के साथ बैठक की। मतगणना के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने जिले की सभी सात विधानसभा क्षेत्र के लिए बनाये गये काउंटिंग हॉल का भी निरीक्षण किया। मित्तल ने बताया कि मतगणना को लेकर जिला प्रशासन की पूरी तैयारी है। स्ट्रांग रुम की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। इसमें सीआरपीएफ, जैप और जिला शस्त्र पुलिस की ओर से त्रिस्तरीय सुरक्षा प्रणाली बनायी गयी है।

chat bot
आपका साथी