Jharkhand Election 2019: मोदी बोले, लूटने वालों की सरकार बनी तो आपका पैसा लूट लेंगे

Jharkhand Assembly Election 2019. अपनी चुनावी सभा में पीएम ने कहा कि केंद्र ने बिना भेदभाव के सभी वर्गों सभी समुदायों के लोगों को योजनाओं का लाभ दिया है।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Tue, 17 Dec 2019 10:02 PM (IST) Updated:Tue, 17 Dec 2019 10:02 PM (IST)
Jharkhand Election 2019: मोदी बोले, लूटने वालों की सरकार बनी तो आपका पैसा लूट लेंगे
Jharkhand Election 2019: मोदी बोले, लूटने वालों की सरकार बनी तो आपका पैसा लूट लेंगे

रांची, राज्य ब्यूरो। Jharkhand Assembly Election 2019 - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और झामुमो पर निशाना साधते हुए कहा है कि इनकी सरकार बनी तो वे आपका पैसा लूट लेंगे। बरहेट में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र की योजनाओं का लाभ सभी वर्गों और समुदायों को बिना भेदभाव के मिला है। यही कारण है कि मोदी को हर वर्ग से इतना प्यार मिल रहा है लेकिन विपक्ष को यह पच नहीं रहा। झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस, राजद और वामपंथियों की नींद हराम हो गई है।

उन्होंने झारखंड के विकास के लिए एक बार फिर डबल इंजन की सरकार बनाने की अपील लोगों से की। लूटने वालों की सरकार बनी तो आपका पैसा लुट जाएगा। बरहेट विधानसभा क्षेत्र में प्रचार करने पहुंचे मोदी ने अपने और राज्य सरकार के पांच वर्षों के कार्यकाल की रिपोर्ट सौंपी। कहा कि किसानों के बैंक खातों में 36 हजार करोड़ रुपये पहुंच चुके हैं। किसानों, छोटे व्यापारियों और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को बिना भेदभाव 3000 मासिक पेंशन देने की घोषणा पर अमल किया जा रहा है।

8 करोड़ से अधिक महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन दिए हैं। दो करोड़ गरीब परिवारों को आवास दिए गए हैं जिनमें 10 लाख झारखंड के हैं। इसी प्रकार देश में 67 लाख गरीब परिवारों को मुफ्त इलाज का लाभ मिला है जिनमें दो लाख झारखंड के हैं। तमाम लोगों को बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ मिला है। झामुमो, कांग्रेस और राजद को यह बात हजम नहीं हो रही और इस कारण से इन पार्टियों का नींद हराम है।

मोदी ने कहा कि अब केंद्र सरकार घर-घर पानी पहुंचाने की योजना पर काम कर रही है और 2024 तक इसे पूरा कर लिया जाएगा। जगजीवन मिशन के तहत साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये खर्च होने हैं और इसमें से 200 करोड़ रुपये झारखंड के लिए स्वीकृत हो चुके हैं। ऐसे में यहां भाजपा की सरकार बहुत जरूरी है। भाजपा साहिबगंज और आसपास के क्षेत्रों को रेशम कपड़ों का हक बनाना चाहती है।

इसके लिए करोड़ों रुपये निवेश हो रहा है। रेशम उत्पादन 2000 मिलियन टन से बढ़कर 27 सौ मिलियन टन हो गया है। इस क्रम में पौने दो लाख लोगों को रोजगार भी मिला है। हमारी कोशिश है कि हस्तशिल्पयों को बिना गारंटी के लोन मिले। समाज में महिलाओं को सशक्त किया जाए और तमाम योजनाओं का लाभ उन्हें ही मिले। प्रधानमंत्री ने लोगों से अपील की कि 50 साल के भविष्य को तय करने के लिए अगले 5 साल बहुत जरूरी है।

chat bot
आपका साथी