हिमाचल प्रदेश में मतदान कल, चाक-चौंबंद सुरक्षा व्यवस्था

प्रदेश में पहली बार सभी सीटों पर वोटर वेरीफाइड पेपर ऑडिट ट्रोल (वीवीपैट) मशीनों का उपयोग होगा।

By Manish NegiEdited By: Publish:Wed, 08 Nov 2017 10:12 PM (IST) Updated:Wed, 08 Nov 2017 10:12 PM (IST)
हिमाचल प्रदेश में मतदान कल, चाक-चौंबंद सुरक्षा व्यवस्था
हिमाचल प्रदेश में मतदान कल, चाक-चौंबंद सुरक्षा व्यवस्था

शिमला, राज्य ब्यूरो। हिमाचल प्रदेश की 13वीं विधानसभा का चुनाव गुरुवार को होगा, जिसमें 50 लाख से अधिक मतदाता 337 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला लेंगे। पहले यह संख्या 338 थी, लेकिन बड़सर से एक प्रत्याशी की मौत हो चुकी है। प्रदेश में पहली बार सभी सीटों पर वोटर वेरीफाइड पेपर ऑडिट ट्रोल (वीवीपैट) मशीनों का उपयोग होगा। सुचारू मतदान के लिए प्रदेश भर में 7525 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतों की गिनती गुजरात विधानसभा चुनाव के साथ ही 18 दिसंबर को होगी।

शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस ने पुख्ता प्रबंध किए हैं। निर्वाचन विभाग भी ऑनलाइन मतदान केंद्रों का पल-पल का हाल जानेगा। प्रदेश में मतदान करवाने के लिए कई चुनाव पार्टियां कई किलोमीटर पैदल चलकर मतदान केंद्र तक पहुंची हैं। 21 मतदान केंद्र ऐसे हैं जहां दो किलोमीटर, 20 मतदान केंद्रों तक पहुंचने के लिए दो से पांच किलोमीटर व 24 मतदान केंद्रों तक पांच किलोमीटर से अधिक पैदल चलकर चुनाव पार्टियां पहुंची हैं। मतदान के दौरान किसी प्रकार की अनहोनी होने पर हेलीकॉप्टर व डॉक्टरों को टीम तैनात की गई है। यह टीम किसी अनहोनी की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचेगी।

एक नजर

कुल सीटें 68

प्रत्याशी 337

पुरुष प्रत्याशी 318

महिला प्रत्याशी 19

कुल मतदाता 50,25,941

पुरुष मतदाता 25,68,761

महिला मतदाता 24,57,166

ट्रांसजेंडर मतदाता 14

सबसे ऊंचा मतदान केंद्र (हिक्किम) 14567 फुट

सबसे कम ऊंचाई पर मतदान केंद्र (घालूवाल) 328 फुट

यह भी पढ़ें: हिमाचल चुनाव 2017: साढ़े सात हजार मतदान केंद्रों पर 50 लाख वोटर करेंगे मतदान

chat bot
आपका साथी