Move to Jagran APP

हिमाचल चुनाव 2017: साढ़े सात हजार मतदान केंद्रों पर 50 लाख वोटर करेंगे मतदान

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के लिए गुरुवार को सभी 68 सीटों पर एक साथ मतदान होगा। साढ़े सात हजार से ज्यादा मतदान केंद्रों पर 50 लाख से ज्यादा मतदाता वोट करेंगे ।

By Digpal SinghEdited By: Published: Wed, 08 Nov 2017 03:33 PM (IST)Updated: Wed, 08 Nov 2017 07:09 PM (IST)
हिमाचल चुनाव 2017: साढ़े सात हजार मतदान केंद्रों पर 50 लाख वोटर करेंगे मतदान
हिमाचल चुनाव 2017: साढ़े सात हजार मतदान केंद्रों पर 50 लाख वोटर करेंगे मतदान

नई दिल्ली, [स्पेशल डेस्क]। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के लिए गुरुवार को सभी 68 सीटों पर एक साथ मतदान होगा। इस चुनाव में कुल 337 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। बता दें कि वैसे कुल 338 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे, लेकिन वडसर विधानसभा क्षेत्र से लोक गठबंधन पार्टी के नेता विनोद कुमार के असामयिक निधन की वजह से 337 ही उम्मीदवार रह गए। जहां तक आधी आबादी की बात है तो बता दें कि इस चुनावी मैदान में 19 महिला प्रत्याशी भी ताल ठोंक रही हैं।

loksabha election banner

साढ़े सात हजार से ज्यादा मतदान केंद्र

राज्यभर में चुनाव प्रक्रिया को आसानी से पूरा करने के लिए 7525 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 136 मतदान केंद्र महिला कर्मचारियों के हवाले रहेंगे। इनमें 399 क्रिटिकल व 983 वल्नरेबल मतदान केंद्र हैं। सर्वाधिक मतदान केंद्र ठियोग में 161 व सबसे कम मतदान केंद्र धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में 84 हैं। चुनाव के लिए 11283 बैलेट यूनिट, 9809 कंट्रोल यूनिट और 11050 वीवीपैट मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा। चुनाव प्रक्रिया में 37,605 कर्मचारी चुनाव ड्यूटी पर तैनात किए हैं। सबसे ऊंचा हिक्किम मतदान केंद्र लाहौल-स्पीति जिले में है, जो 15 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित है।

यह भी पढ़ें: 87 फीसद कांग्रेस उम्मीदवार करोड़पति, माकपा के 71 फीसद के आपराधिक रिकॉर्ड

कुल कितने मतदाता

हिमाचल में कुल 2568761 पुरुष मतदाता पंजीकृत हैं। राज्य में 2457166 महिला वोटर भी रजिस्टर हैं। यही नहीं थर्ड जेंडर वोटर (14) भी इस बार अपने मतदान के अधिकार का उपयोग करेंगे। इस तरह से कुल 5025941 मतदाता गुरुवार को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। चुनाव आयोग ने इस बार हिमाचल में 100 फीसद मतदान का लक्ष्य रखा है। देखना होगा कि हिमाचल की जनता 100 फीसद के आसपास पहुंचती है या नहीं। वैसे बता दें कि हिमाचल में अब तक सर्वाधिक वोटिंग पिछले चुनाव (2012) में 74.62 फीसद रही है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में हमेशा नदारद रही है तीसरे दल की भूमिका

सबसे ज्यादा और सबसे कम उम्मीदवार

धर्मशाला विधानसभा सीट से सबसे ज्यादा 12 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जबकि झंडूटा में सिर्फ दो प्रत्याशियों में ही सीधा मुकाबला है। सर्वाधिक महिला उम्मीदवारों की बात की जाए तो मंडी सीट पर दो महिला उम्मीदवार भाग्य आजमा रही हैं, अन्य 17 महिला प्रत्याशी अलग-अलग सीटों से चुनावी मैदान में हैं।

किस पार्टी के कितने उम्मीदवार

बसपा 42
भाजपा 68
सीपीआई(एम) 14
सीपीआई 03
कांग्रेस 68
एनसीपी 02
सपा 02
निर्दलीय 112
पंजीकृत पर अधिकृत नहीं 26
कुल उम्मीदवार 337

सबसे छोटा और बड़ा विधानसभा क्षेत्र

लाहूल और स्पिती क्षेत्रफल के लिहाज से सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र है, लेकिन मतदाताओं की संख्या के अनुसार यह सबसे छोटा विधानसभा क्षेत्र है। मतदाताओं की संख्या के अनुसार सबसे बड़े विधानसभा क्षेत्र की बात की जाए तो यह सुल्लाह है। 

सीमाओं पर 96 नाके लगाए 

पोलिंग बूथों में 11500 पुलिसकर्मी, 6500 होमगार्ड, सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) की 65 कंपनियों के 6500 सुरक्षा कर्मी चुनाव ड्यूटी पर तैनात हैं। पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा से लगती सीमाओं को सील कर दिया है। सीमाओं पर 96 नाके लगाए गए हैं।

लाइसेंसशुदा हथियार थानों में जमा 

पुलिस ने निष्पक्ष तरीके से चुनाव करवाने के लिए 81 हजार लाइसेंसशुदा हथियार थानों में जमा करवा लिए हैं। पुलिस ने विभिन्न व्यक्तियों से 1.66 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की है। ये पैसा कहां ले जाया जा रहा था, इसकी जांच चल रही है।

2012 में थे 46 लाख मतदाता

पांच साल पहले हिमाचल प्रदेश में 46,08,359 मतदाता थे। इनमें पुरुष 23,73,378 व महिला मतदाता 23,34,980 थीं। एक वोटर अन्य था। उस समय महिलाओं का मतदान प्रतिशत पुरुषों से ज्यादा रहा था। 76.20 फीसद महिलाएं व 69.39 पुरुष वोट डालने निकले थे। प्रदेश में पिछले चुनाव में हिंसा की कोई घटना नहीं हुई थी।

- साथ में हिमाचल से हिमाचल ब्यूरो

यह भी पढ़ें: हिमाचल में भाजपा ने 197 तो कांग्रेस ने कीं 65 सभाएं

यह भी पढ़ें: 1952 में 25 फीसद ने की वोटिंग, 2012 में 25 फीसद मतदान से दूर रहे


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.