Haryana Assembly Election 2019: स्टार प्रचारकों के सहारे चुनावी रथ आगे बढ़ाने की तैयारी

भाजपा की ओर से पार्टी अध्यक्ष अमित शाह तथा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की रैली तय हो गई है। अब इसके बाद आम आदमी पार्टी रैली करने जा रही है।

By Edited By: Publish:Sat, 12 Oct 2019 06:51 PM (IST) Updated:Sat, 12 Oct 2019 09:34 PM (IST)
Haryana Assembly Election 2019: स्टार प्रचारकों के सहारे चुनावी रथ आगे बढ़ाने की तैयारी
Haryana Assembly Election 2019: स्टार प्रचारकों के सहारे चुनावी रथ आगे बढ़ाने की तैयारी

गुरुग्राम (सत्येंद्र सिंह)। अपने समर्थकों की टोली के साथ घर-घर जा रहे राजनीतिक दलों उम्मीदवारों ने अब पार्टी के स्टार प्रचारकों का सहारा लेना शुरू कर दिया है। भाजपा की ओर से पार्टी अध्यक्ष व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तथा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की रैली तय हो गई है। रक्षा मंत्री की रविवार को पटौदी क्षेत्र में जनसभा होगी। वहीं अमित शाह सोमवार को बादशाहपुर में उसके बाद पटौदी में अपने उम्मीदवार के पक्ष में जनसभा को संबोधित करने आ सकते हैं।

एक-एक जनसभा को करेंगे संबोधित

मुख्यमंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह तथा कृष्णपाल गुर्जर पहले दौर में एक-एक जनसभा को संबोधित कर चुके हैं। अगले सप्ताह के लिए भी उनके कार्यक्रम तय किए जा रहे हैं। वहीं कांग्रेस की ओर से प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा तथा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह की जनसभा कराने की तैयारी की जा रही है। जननायक जनता पार्टी अपने स्टार प्रचारक पार्टी प्रमुख दुष्यंत चौटाला तथा नैना चौटाला के कार्यक्रम की रूपरेखा चारों सीटों के लिए बनाई जा रही है।

अरविंद केजरीवाल 16 या 17 को अक्‍टूबर को करेंगे सभा 

इनेलो उम्मीदवार के लिए प्रचार करने अभय सिंह चौटाला आएंगे। वहीं आप उम्मीदवार के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 16 या 17 अक्टूबर को गुरुग्राम में होने वाली जनसभा में आएंगे। इन नेताओं के अलावा उम्मीदवार अपने चुनाव प्रचार का रंग देख अन्य पार्टी नेताओं को भी बुला सकते हैं। लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के सुप्रीमो राजकुमार सैनी भी अपने उम्मीदवारों के पक्ष में चुनावी रैली करने वाले हैं।

लगेगा फिल्‍मी सितारों का मेला
रैली की जगह तय करने से पहले मंथन क्षेत्र व जातीय समीकरण को लेकर किया जा रहा है जिससे रैली सफल हो। फिल्मी सितारे भी आएंगे दलीय उम्मीदवारों को अपने नेताओं पर भरोसा है तो कई निर्दलीय उम्मीदवार फिल्मी सितारों को भी अपने समर्थन के लिए शहर की सड़कों पर उतार सकते हैं। इसमें भोजपुरी फिल्मों में काम करने वाले कलाकार भी शामिल हैं।

खर्च पर निगाह

संपर्क हो चुका है बस यह मशक्कत यह हो रही है कि चुनावी खर्च मीटर को कैसे सेट किया जाए। क्योंकि चुनाव आयोग ने दरी-कालीन से लेकर फूलमाला तक की रकम को उम्मीदवारों के खर्च में डालने के लिए निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी को दे रखे हैं। उम्मीदवारों के प्रचार काफिले में शामिल वाहनों तक की गिनती की जा रही है।

वायु प्रदूषण फैलाने वालों पर चला सरकार का डंडा, लगा 1 करोड़ रुपये का जुर्माना

Facebook Live कर युवक ने दिल्‍ली के प्रेम नगर थाने में खुद को लगाई आग, देखें वीडियो

ग्रेप लागू होने से पहले बवाल, ईपीसीए के आदेश पर उद्योग जगत ने कहा- करोड़ों का होगा नुकसान

 दिल्‍ली-एनसीआर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्‍लिक

chat bot
आपका साथी