Delhi Assembly Election 2020: चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया मंगलवार से होगी शुरू

Delhi Assembly Election 2020 मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदान बढ़ाने के लिए विशेष जागरूकता अभियान शुरू किया है। वहीं मंगलवार को विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होगी।

By JP YadavEdited By: Publish:Mon, 13 Jan 2020 09:28 AM (IST) Updated:Mon, 13 Jan 2020 09:28 AM (IST)
Delhi Assembly Election 2020: चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया मंगलवार से होगी शुरू
Delhi Assembly Election 2020: चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया मंगलवार से होगी शुरू

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदान बढ़ाने के लिए विशेष जागरूकता अभियान शुरू किया है। वहीं मंगलवार को विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होगी। इसके साथ ही उम्मीदवारों के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसके मद्देनजर मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय ने पूरी तैयारी कर ली है। सभी जिलों के निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में उम्मीदवार अपना नामाकंन भर सकेंगे।

अब तक किसी भी राजनीतिक दल ने उम्मीदवारों के नाम घोषित नहीं किए हैं। फिर भी 14 जनवरी को अधिसूचना जारी होने के बाद राजनीतिक हलचल तेज होने की उम्मीद है, क्योंकि उम्मीदवारों के नाम घोषित करने का सिलसिला भी शुरू हो जाएगा। नामाकंन भरने की अंतिम तारीख 21 जनवरी है। 22 जनवरी को नामांकन के लिए आए आवेदनों की जांच व छंटनी होगी। इसके बाद नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 24 जनवरी है।

उल्लेखनीय है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर नामांकन प्रक्रिया और उससे जुड़े नियमों की जानकारी दे दी है। इसके अलावा चुनाव आचार संहिता से जुड़े कायदे-कानून के बारे में भी बताया गया है।

तीन जगहों पर चलाया गया जागरूकता अभियान

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विनोद नगर, खिचड़ीपुर व चिड़ियाघर इन तीन जगहों पर विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान नुक्कड़ नाटक के जरिये लोगों को मतदान के दिन वोट देने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही ईवीएम व वीपीपैट से संबंधित जानकारियां भी दी गईं। यह देखा गया है कि रविवार को चिड़ियाघर में अधिक भीड़ होती है। अवकाश का दिन होने के कारण ज्यादा संख्या में लोग परिवार के साथ चिड़ियाघर पहुंचते हैं। यही वजह है कि चिड़ियाघर में भी अभियान चलाया गया। इस दौरान डोरेमोन, मिक्की माउस जैसे काटरून कैरेक्टर के माध्यम से मतदान के लिए लोगों को जागरूक किया गया। इसके अलावा मैजिक शो, बच्चों के नृत्य आदि गतिविधियां कराई गईं ताकि अधिक से अधिक लोग इससे जुड़ सकें।

दिल्ली चुनाव की खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक

दिल्ली-एनसीआर की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक

chat bot
आपका साथी