CG Election 2018: स्काउट, NSS और NCC छात्रों ने ऐसे की मतदाताओं की मदद

CG Election 2018 अधिकतर जिलों में स्काउट, एनसीसी और एनएसएस के छात्रों को वॉलेन्टियर के तौर पर मतदान केंद्रों पर तैनात किया गया था।

By Sandeep ChoureyEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 03:53 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 03:53 PM (IST)
CG Election 2018: स्काउट, NSS और NCC छात्रों ने ऐसे की मतदाताओं की मदद
CG Election 2018: स्काउट, NSS और NCC छात्रों ने ऐसे की मतदाताओं की मदद

रायपुर । छत्तीसगढ़ में मंगलवार को दूसरे और अंतिम चरण के मतदान में स्काउट, एनसीसी और एनएसएस के छात्रों ने मतदाताओं की मदद में कोई कसर नहीं छोड़ी। अधिकतर जिलों में स्काउट, एनसीसी और एनएसएस के छात्रों को वॉलेन्टियर के तौर पर मतदान केंद्रों पर तैनात किया गया था।

इस दौरान उनका काम की हर कोई तारीफ करते दिखा। कई मतदान केंद्रों पर स्काउट के छात्र कतार में लगे मतदाताओं के पानी पिलाते नजर आए तो कही एनएसएस और एनसीसी के छात्र वृद्ध और दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र पर पहुंचाने में मदद करते दिखे।

तस्वीरों में स्काउट, एनसीसी और एनएसएस छात्रों का जज्बा

chat bot
आपका साथी