CG Election 2018 : 11 दिसंबर को होगा कांग्रेस मुक्त छत्तीसगढ़ : भाजपा

CG Election 2018 : कांग्रेस नेताओं की बयानबाजी के बाद भाजपा विधायक एवं प्रदेश प्रवक्ता शिवरतन शर्मा ने पलटवार किया है।

By Hemant UpadhyayEdited By: Publish:Thu, 06 Dec 2018 10:27 PM (IST) Updated:Thu, 06 Dec 2018 10:27 PM (IST)
CG Election 2018 : 11 दिसंबर को होगा कांग्रेस मुक्त छत्तीसगढ़ : भाजपा
CG Election 2018 : 11 दिसंबर को होगा कांग्रेस मुक्त छत्तीसगढ़ : भाजपा

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस नेताओं पर बदजुबानी का आरोप लगाते हुए तीखा हमला किया है। कहा है कि कांग्रेस नेता चुनाव नतीजे आने से पहले ही होश खो बैठे हैं और धमकी भरी भाषा बोलकर खुद को अलोकतांत्रिक साबित कर रहे हैं।

भाजपा विधायक एवं प्रदेश प्रवक्ता शिवरतन शर्मा ने कहा है कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष से लेकर जिला अध्यक्ष तक जिस भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, वह कांग्रेस के अलोकतांत्रिक चरित्र और गुण्डागर्दी का परिचायक है। शर्मा ने कहा कि एक ओर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश के प्रशासनिक अफसरों को बिना हैसियत हिदायत और धमकी देने की घिनौनी और शर्मनाक हरकत करने पर उतर आए हैं, तो दूसरी ओर एक जिला अध्यक्ष ने कांकेर के चारामा में एक व्यापारी को धमकी दी है कि 11 दिसंबर के बाद तुमको बताऊंगा कि मैं कौन हूं?

अपने खिलाफ चुनाव आयोग की तरफ से हुई एफआईआर से बिफरे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भी ऐसी ही भाषा बोल चुके हैं कि 11 दिसंबर के बाद हम बताएंगे कि कौन जेल के अंदर रहेगा? शर्मा ने कहा कि दिन में भी जो लोग सत्ता पा जाने का ख्वाब देख रहे हैं, वह अगर अभी से बदजुबानी और धमकी भरी भाषा का इस्तेमाल करने लगे हैं तो साफ जाहिर हो रहा है कि कांग्रेस के बड़े-छोटे सभी नेता गुंडागर्दी का परिचय देकर प्रदेश में अराजकता लाने और लोकतंत्र का अपमान करने पर आमादा हैं।

chat bot
आपका साथी