वोटिग में पुरुषों से एक कदम पीछे रह गईं महिलाएं

गया गया जिले में इस बार के विधानसभा चुनाव में वोटिग करने में महिला मतदाता पुरुषों की तुलना में एक कदम पीछे रह गई हैं। जिले भर में इस बार 59.21 फीसद पुरुष मतदाताओं ने वोट डाले।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 08:57 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 08:57 AM (IST)
वोटिग में पुरुषों से एक कदम पीछे रह गईं महिलाएं
वोटिग में पुरुषों से एक कदम पीछे रह गईं महिलाएं

गया: गया जिले में इस बार के विधानसभा चुनाव में वोटिग करने में महिला मतदाता पुरुषों की तुलना में एक कदम पीछे रह गई हैं। जिले भर में इस बार 59.21 फीसद पुरुष मतदाताओं ने वोट डाले। वहीं 58.04 फीसद महिला मतदाताओं ने वोट डाले। हालांकि गया जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों शेरघाटी, इमामगंज, बाराचट्टी, बोधगया की महिला मतदाताओं ने पुरुषों से एक कदम आगे बढ़कर वोट किया है। सबसे खराब स्थिति गया टाउन विधानसभा क्षेत्र की रही। यहां कम वोट प्रतिशत के बीच महिलाओं का वोट प्रतिशत आधे से भी कम रहा। यहां 53.62 फीसद पुरुष मतदाताओं ने वोट डाले। तो वहीं महज 45 फीसद महिला मतदाताओं ने वोट डाले। ------ साल 2015 के विधानसभा चुनाव में महिला मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर किया था मतदान -साल 2015 में गया जिले में हुए विधानसभा चुनाव में पुरुष मतदाताओं की तुलना में महिला मतदाताओं का वोट प्रतिशत अच्छा रहा था। उस साल पुरुषों का वोट प्रतिशत 55.98 फीसद था। जबकि महिला मतदाताओं का वोट प्रतिशत 57.76 फीसद था। ---------- करीब एक माह तक चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान -गया जिले में इस बार के विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा वोट हो इसके लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाया गया। जीविका, आईसीडीएस, शिक्षा सेवकों व अन्य विभागों के संयुक्त प्रयास से सैकड़ों जागरूकता कार्यक्रम किए गए। रंगोली प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, साइकिल रेस, कैंडल मार्च, पैदल मार्च जैसे कई कार्यक्रम किए गए। जिला प्रशासन ने मतदान जागरूकता को लेकर बेहतर प्रयास किया। इसका परिणाम यह रहा कि इस बार पिछली बार की चुनाव की तुलना में 2 फीसद मतदान प्रतिशत बढ़ा। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी अच्छी वोटिग हुई। इस बार गया जिले में 58.65 फीसद वोटिग हुई। इनमें पुरुष मतदाताओं का वोट प्रतिशत 59.21 व महिला मतदाताओं का वोट प्रतिशत 58.04 प्रतिशत रहा। --------- ग्राफिक्स: जिले में विधानसभावार पुरुष व महिला मतदाताओं का कुछ ऐसा रहा वोट प्रतिशत विधानसभा-पुरुष-महिला गुरुआ-62.61-61.46 शेरघाटी-61.72-63.89 इमामगंज-55.00-62.55 बाराचट्टी-58.26-62.63 बोधगया-60.56-61.76 गया टाउन-53.62-45.00 टिकारी-61.51-57.89 बेलागंज-63.55-58.83 अतरी-56.79-52.68 वजीरगंज-58.56-53.27

chat bot
आपका साथी