हर जाति-धर्म के लोगों को साथ लेकर चलूंगा : तेजस्वी

बिहार में बेरोजगारी हम सबों का दुश्मन है. हमारी सरकार बनी तो पढ़ाई कमाई दवाई सिचाई और सुनवाई वाली सरकार होगी। हम हर जाति और धर्म के लोगों को साथ लेकर चलूंगा। बिहार के विकास के लिए कंधे से कंधा मिलाकर पूरी ताकत से काम करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 11:15 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 11:15 PM (IST)
हर जाति-धर्म के लोगों को साथ लेकर चलूंगा : तेजस्वी
हर जाति-धर्म के लोगों को साथ लेकर चलूंगा : तेजस्वी

जेएनएनएन, विभूतिपुर / बिथान/ सिघिया । बिहार में बेरोजगारी हम सबों का दुश्मन है. हमारी सरकार बनी तो पढ़ाई, कमाई, दवाई, सिचाई और सुनवाई वाली सरकार होगी। हम हर जाति और धर्म के लोगों को साथ लेकर चलूंगा। बिहार के विकास के लिए कंधे से कंधा मिलाकर पूरी ताकत से काम करेंगे। उक्त बातें प्रखंड के तरूणिया डकही मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व उप मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कही। वे शुक्रवार को विभूतिपुर, बिथान और सिघिया में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। संबोधन के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बिना नाम लिए कहा कि जो लोग पिछले 15 वर्षों में बिहार का सर्वांगीण विकास नहीं कर पाए, वे अगले 5 वर्ष में भी नहीं कर पाएंगे। इतना समय बहुत होता है. सभा स्थल पर उपस्थित भीड़ से संवाद करते हुए कहा कि कहा कि मैं ठेठ बिहारी हूं। नीतीश जी व भाजपा वाले 30-30 हेलीकॉप्टर पीछे-पीछे उड़ा रहे हैं।कहावत है एक बिहारी सब पड़ भारी। हम सब पर भारी है. क्योंकि जनता मेरे साथ है. मैं दूसरों की तरह झूठ नहीं बोल सकता। हमें एक मौका दीजिए। सरकार गठन के बाद मंत्रिमंडल की पहली बैठक में 10 लाख सरकारी नौकरी देने के लिए अपना पहला हस्ताक्षर करूंगा। वृद्धापेंशन की राशि चार सौ रुपये से बढ़ाकर एक हजार करने का भी वादा किया। आशा, जीविका समूह से जुड़े लोगों, विकास मित्र, स्वयं सहायता समूह का मानदेय दोगुना व नियमित करने और समान काम के लिए समान वेतन देने की बातें कही। उन्होंने प्याज का नाम लेकर भाजपा पर तंज कसा। कहा एक बार प्याज मंहगी हो गई थी तो वे लोग गले में प्याज की माला पहनकर घूम रहे थे। अब, मंहगाई उनकी भौजाई हो गई है। आमजन को भ्रम फैलाने वाले लोगों से सतर्क रहने की सलाह देते हुए महागठबंधन प्रत्याशी जिताने की अपील की

chat bot
आपका साथी